विज्ञापन

बारिश के दिनों में कितना रखना चाहिए एसी का टेंप्रेचर, जानें कम बिजली के बिल का यह सीक्रेट

AC Temperature: गर्मी के मौसम में एसी कम से कम तापमान पर चलता है. लेकिन बारिश के मौसम में कितने टेंप्रेचर पर एसी चलाना चाहिए. ये जानना बहुत जरूरी है. जिसकी मदद से आप बिजली का बिल भी काफी हद तक कम कर सकते हैं.

बारिश के दिनों में कितना रखना चाहिए एसी का टेंप्रेचर, जानें कम बिजली के बिल का यह सीक्रेट
AC चल रहा है लेकिन ठंड नहीं लग रही? जानिए मानसून में परफेक्ट टेंप्रेचर का राज.

Ideal AC Temperature: गर्मी के मौसम में अधिकांश लोग एसी की हवा में ही सुकून हासिल करते हैं. कुछ लोगों की आदत होती है कि वो बारिश के मौसम में भी बिना एसी के नहीं रह पाते. अब सवाल ये उठता है कि जब पानी गिर (Barish Me Ac Chalna Chahiye Ya nahi) रहा हो तब एसी चलाना चाहिए. ऐसे मौसम में बारिश होने पर बाहर भी ठंडक होती है और बारिश रुकने पर उमस होने लगती है. ऐसे में  बारिश के मौसम में एसी (AC Maintenance Tips) का सही इस्तेमाल न केवल आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है. बल्कि बिजली की बचत में भी मदद करता है. चलिए इस मौसम में एसी (AC Kitne Temperature Par Chalayen) चलाने की कुछ आसान और जरूरी टिप्स के बारे में जानते हैं.

ह‍िना खान ने पैरों के तलवे पर मेहंदी लगाकर दुल्‍हनों को द‍िया नया ट्रेंड, यूं बनवाइए Sole Feet Mehndi Designs

बारिश में एसी के इस्तेमाल का सही तरीका (AC Use in Rainy Season)

मानसून में एसी का सही तापमान
Latest and Breaking News on NDTV

गर्मी के दिनों में हम अक्सर एसी को 20-22 डिग्री सेल्सियस पर चलाते हैं, लेकिन मानसून में ऐसा करना सही नहीं है. इस मौसम में हवा में नमी अधिक होती है. जिससे कमरे में चिपचिपाहट बढ़ जाती है. इसलिए एसी का तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना ज्यादा बेहतर होता है. इससे कमरे में ठंडक बनी रहेगी और उमस भी कम होगी.

बिजली की बचत और सेहत का ख्याल

एसी को 26 डिग्री सेल्सियस पर चलाने से रोजाना लगभग 5 यूनिट बिजली की बचत हो सकती है. जिससे सालाना आपके बिजली बिल में अच्छी-खासी कटौती हो सकती है. साथ ही ज्यादा ठंडे तापमान पर एसी चलाने से शरीर में जकड़न, सिरदर्द और सांस की समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए संतुलित टेंप्रेचर पर एसी चलाना सेहत के लिए भी बेहतर है.

ड्राई मोड का इस्तेमाल करें

मानसून में कमरे की नमी को कम करने के लिए एसी के ड्राई मोड का उपयोग करें. यह मोड कमरे की एक्स्ट्रा नमी को हटाकर माहौल को बेहतर बनाता है. ड्राई मोड का इस्तेमाल करने से कमरे में चिपचिपाहट कम होती है और ठंडक भी बेहतर मिलती है.

एसी बंद करने का सही तरीका

बारिश के मौसम में बिजली की सप्लाई में उतार-चढ़ाव होना आम बात है. इसलिए एसी को केवल रिमोट से बंद करने के बजाय मेन स्विच से भी बंद करें. इससे वोल्टेज फ्लक्चुएशन के कारण एसी में होने वाले संभावित नुकसान से बचा जा सकता है.

नियमित सफाई और सर्विसिंग

एसी के फिल्टर को नियमित रूप से साफ करें और समय-समय पर सर्विसिंग कराएं. इससे एसी की एफिशियंसी बनी रहती है और हवा में धूल या पार्टिकल्स नहीं फैलते. जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचा जा सकता है.

सीधे संपर्क से बचें

एसी की ठंडी हवा सीधे शरीर पर न लगे, इसका ध्यान रखें. सीधे ठंडी हवा के संपर्क में आने से सर्दी, जुकाम या अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.

स्मार्ट थर्मोस्टेट का उपयोग

अगर आपके पास स्मार्ट एसी है, तो उसमें उपलब्ध स्मार्ट थर्मोस्टेट सेटिंग्स का उपयोग करें. यह सेटिंग कमरे के तापमान के अनुसार एसी के तापमान को ऑटो मोड से एडजस्ट करती है. जिससे न तो ज्यादा ठंड लगती है और न ही बिजली की अनावश्यक खपत होती है.  प्रस्‍तुत‍ि: रोह‍ित कुमार 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com