इन दिनों रिया चक्रवर्ती का ग्लैम गेम टॉप पर है. ऐसा लगता है कि उनके ‘एमटीवी रोडीज़ सीज़न 19' के वॉर्डरोब में ब्लैक कलर का बोलबाला है. एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट शूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसने हमारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. को-ऑर्ड सेट और ब्लेजर ड्रेस के बाद रिया को एक क्लासिक ब्लैक जंपसूट में देखा गया, जो बेहद स्टाइलिश था. बैकलेस जंपसूट में काउल नेकलाइन थी. ये जंपसूट एक्ट्रेस पर काफी सूट कर रहा था. उन्होंने इस आउटफिट के साथ हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल चुना था. एक्सेसरीज़ के लिए एक्ट्रेस ने गोल्ड बैंगल्स और ब्रेसलेट चुना था. आई मेकअप, पिंक लिप्स और रोज़ी चीक्स के साथ उनका मिनिमल मेकअप लुक जानदार था.
रिया चक्रवर्ती का ब्लैक लेदर कोर्सेट और पॉइंटेड कटआउट पैंट क्लोदिंग कंपनी सिल्वर स्टूडियो का था. उनके लुक पर गोल्डन हूप्स और बैंगल्स खूब जंच रहे थे. इस लुक के लिए एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा था, रोज़ी पिंक ब्लश मेकअप के साथ रिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं ब्लैक हील्स ने उनके मोनोक्रोम लुक में चार चांद लगा दिए थे.
फैशन लेबल डिसेनो की बेहद कूल ब्लैक ब्लेजर ड्रेस में रिया चक्रवर्ती बॉस बेब फैशन स्टेटमेंट बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार थीं. फुल-स्लीव नंबर में व्हाइट कलर में केमिकल इक्वेशन के प्रिंट थे. नी-बूट उनके लुक को और स्टाइलिश बना रहे थे. वहीं उन्होंने हैवी वेस्ट बेल्ट के साथ लुक को और दमदार टच दिया था. वेवी हेयर, मिनिमल मेकअप उनके रोडीज़ लुक में चार चांद लगा रहे थे.
रिया चक्रवर्ती का ये बेबाक अंदाज स्टनिंग है. यहां वह काउल नेकलाइन वाली ब्लैक साटिन ड्रेस में हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ड्रेस का बैक क्रिसक्रॉस स्ट्रिंग डिज़ाइन बेहद शानदार था. रिया ने ब्लैक लेदर बूट्स के साथ अपने मोनोक्रोम फैशन को टॉप पर रखा था.
रिया चक्रवर्ती को आखिरी बार 2021 में थ्रिलर ‘चेहरे' में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ देखा गया था. लेकिन फैशन की दुनिया में वह हमेशा से एक्टिव हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं