
Dating Trend: एक समय हुआ करता था जब हर तरफ कैटफिशिंग की ही बात होती है. कैटफिशिंग (Catfishing) का मतलब था कि फोटो में तो व्यक्ति बेहद खूबसूरत नजर आता है लेकिन सामने से अच्छा नहीं लगता. कई बार लड़के-लड़कियां खुद अपनी फोटो में ढेर सारा फिल्टर लगा लेते थे, कभी हाइट को जानकर ज्यादा दिखाने की कोशिश की जाती थी या कभी मोटापा छिपा लिया जाता था वगैरह. कैटफिशिंग के ऐसे किस्से हम सभी ने अपनो दोस्तों के मुंह से भी कई बार सुने ही होंगे. लेकिन, अब डेटिंग का एक नया ट्रेंड (New Dating Trend) चल पड़ा है. यह ट्रेंड है रिवर्स कैटफिशिंग. रिवर्स कैटफिशिंग (Reverse Catfishing) में लड़के-लड़कियां खुद को अपनेआप ही कम दिखाने की कोशिश करते हैं.
रिवर्स कैटफिशिंग में क्या होता है
रिवर्स कैटफिशिंग में व्यक्ति अपनी फोटो में ज्यादा खूबसूरत नजर नहीं आता. वह कपड़े कम स्टालिश पहनता है, नॉर्मल से भी कम मेकअप करता है, बाल नहीं बनाता या फिर उसकी अच्छी कद-काठी का सही तरह से पता नहीं चल पाता. लेकिन, यही व्यक्ति जब डेट पर जाता है तो सामने वाला खूबसूरती देखकर हक्का-बक्का रह जाता है. इसे ही रिवर्स कैटफिशिंग कहते हैं.
रिवर्स कैटफिशिंग क्यों करते हैं लोगयह कहा जा सकता है कि रिवर्स कैटफिशिंग में आपको यह पता होता है कि अगर कोई व्यक्ति आपसे मिलने आ रहा है तो वह आपकी ज्यादा सुंदर ना दिखने वाली फोटोज देखकर आपसे मिल रहा है, यानी वह आपकी खूबसूरती से ज्यादा आपके व्यक्तित्व में इंटरस्टेड है. रिवर्स कैटफिशिंग एक तरह से डिजिटल डिटॉक्स का भी काम करती है. यह व्यक्ति के ऊपर से सोशल मीडिया पर परफेक्ट दिखने के प्रेशर को भी हटा देती है.
नया कोंसेप्ट नहीं कह सकतेकैटफिशिंग में व्यक्ति अपनी खूबसूरती को ही नहीं बल्कि अपनी अमीरी, घर और कार वगैरह को लेकर भी दिखावा करता है. वहीं, रिवर्स कैटफिशिंग में व्यक्ति इन चीजों को कम दिखाता है. ऐसा असल जिंदगी में भी होता है और हमने फिल्मों में भी देखा है जहां व्यक्ति को लगता है कि अगर उसे सच्चा प्यार चाहिए तो वह अपनी असल जिंदगी को छुपाए रखेगा और अपने अमीर होने या लग्जरी वाले लाइफस्टाइल के बारे में सामने वाले व्यक्ति को तबतक नहीं बताएगा जबतक कि वह उसे उसके व्यक्तित्व के लिए ना चाहने लगे. फिल्म गजनी में आमिर खान ने भी कुछ ऐसा ही किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं