विज्ञापन

यहां किराए पर मिलती हैं खूबसूरत Girlfriend, साथ खाने से लेकर घूमने जाने तक का रेंट जानकर उड़ जाएंगे होश

Rent Girlfriend: कुछ देशों में आप गर्लफ्रेंड किराए पर ले सकते हैं. वहीं, इसके पीछे का कारण आपको हैरानी में डाल सकता है. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-

यहां किराए पर मिलती हैं खूबसूरत Girlfriend, साथ खाने से लेकर घूमने जाने तक का रेंट जानकर उड़ जाएंगे होश
इन देशों में किराए पर मिलती है गर्लफ्रेंड

Relationship Trend: आज के समय में दुनिया तेजी से बदल रही है. इसके साथ ही बदल रहे हैं रिश्तों के मायने और उन्हें निभाने के तरीके. जनरेशन जेड (Gen Z) के जमाने में आए दिन लव रिलेशनशिप को लेकर नए-नए ट्रेंड देखने और सुनने को मिलते रहते हैं. लेकिन यहां हम आपको इससे पहले से चले आ रहे एक ऐसे ट्रेंड के बारे में बता रहे हैं, जो आपको हैरानी में डाल सकता है. बता दें कि कुछ देशों में आप गर्लफ्रेंड किराए पर ले सकते हैं. इतना ही नहीं, इसके लिए इन देशों में अलग से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स या ऐप्स भी बनाई गई हैं. वहीं, इस तरह गर्लफ्रेंड किराए पर लेने का कारण और भी हैरान कर देने वाला है. इसे सुनकर आप अपना माथा पकड़ने को मजबूर हो जाएंगें. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-

इन देशों में किराए पर मिलती है गर्लफ्रेंड

ये अनोखा कॉन्सेप्ट जापान से शुरू हुआ था लेकिन आज के समय में ये चीन, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड जैसे एशियाई देशों में भी काफी फेमस और आम हो चुका है. इन देशों में अलग-अलग ऐप्स के जरिए अपनी पसंद के अनुसार, आप कुछ समय के लिए गर्लफ्रेंड्स को किराए पर बुक कर सकते हैं. ये गर्लफ्रेंड एकदम प्रोफेशनल होती हैं. 

Siblings Day 2025: मां की ममता भी है तुझमें...भाई-बहनों को फील कराएं स्पेशल, भेजें ये प्यार भरे मैसेज, कोट्स और Photos

कैसे काम करता है 'Rent-a-Girlfriend' सिस्टम?

जानकारी के मुताबिक, जापान में इस सेवा की शुरुआत कुछ कंपनियों ने की थी. ये कंपनियां प्रोफेशनल गर्ल्स को ट्रेन करती हैं, जो ग्राहकों के साथ समय बिताती हैं. इसमें सिर्फ एक सोशल इंटरैक्शन की सुविधा दी जाती है. यानी इन गर्लफ्रेंड का काम कस्टमर के साथ डिनर डेट पर जाना, फैमिली फंक्शन अटेंडेंट करना, मूवी देखना, शॉपिंग करना, ट्रैवल या फिर सिर्फ बातचीत करने तक ही सीमित होता है.

कस्टमर सीधे ऐप पर जाकर इन प्रोफेशनल गर्ल्स की तस्वीरें, पसंद-नापसंद, आदतें और भाषा के आधार पर अपने लिए टेंपरेरी गर्लफ्रेंड चुन सकते हैं. इसके बाद एक टाइम स्लॉट बुक किया जाता है और उस फिक्स टाइम पर लड़की क्लाइंट से मिलती है.

कितना होता है रेंट?

रेंट लड़की के एक्सपीरिएंस और आप किस काम के लिए (जैसे डेट पर जाना, परिवार से मिलना या बस बातें करना)  गर्लफ्रेंड बुक कर रहे हैं, इसे ध्यान में रखते हुए तय किया जाता है. 

जानकारी के मुताबिक, जापान में आमतौर पर 1 घंटे के लिए 4,000 येन (करीब 2508.80 रुपये) से लेकर 10,000 येन (करीब 6,273 रुपये) तक चार्ज किया जाता है. दिनभर के लिए ये किराया 30,000 से 50,000 येन तक शुरू होता है. वहीं, ट्रैवल, मूवी टिकट, खाना-पीना जैसी सुविधाओं का खर्च भी क्लाइंट को अलग से देना होता है. 

क्यों किया जाता है ऐसा?

जापान और चीन जैसे देशों में इस तरह गर्लफ्रेंड रेंट पर लेने के पीछे दो अहम कारण बताए जाते हैं. पहला ये कि यहां के लोग अकेलेपन, ब्रेकअप या स्ट्रेस के समय खुद को हील करने के लिए इस सेवा का सहारा लेते हैं. वहीं, कुछ लोग पेरेंट्स और रिश्तेदारों के प्रेशर में आकर ऐसा करते हैं. 

इन देशों में युवाओं पर शादी का प्रेशर रहता है, लेकिन इनमें से कई युवा करियर बनाने के चलते शादी से बचना चाहते हैं. ऐसे में वे किराए पर गर्लफ्रेंड लेकर उन्हें अपनी फैमली से मिलवाते या उनके साथ अपना फैमिली फंक्शन अटेंडेंट करते हैं. इससे मां-बाप बच्चों पर शादी का प्रेशर कम डालने लगते हैं या अपने बच्चों को एक-साथ ज्यादा समय बिताने का मौके दे देते हैं. 

क्या ये तरीका सही है?

रेंट पर गर्लफ्रेंड लेने का ये तरीका सही है या नहीं, इस बात को लेकर लोगों की अलग-अलग राय हो सकती है. हालांकि, इस तरह की सेवाएं समाज की बदलती सोच को दर्शाती हैं, जहां लोग अब इमोशनल सपोर्ट के लिए भी ऑप्शन खोज रहे हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: