विज्ञापन

Siblings Day 2025: मां की ममता भी है तुझमें...भाई-बहनों को फील कराएं स्पेशल, भेजें ये प्यार भरे मैसेज, कोट्स और Photos

Siblings Day 2025 Wishes: आज यानी 10 अप्रैल को सिब्लिंग्स डे (Siblings Day) मनाया जा रहा है. ऐसे में आप अपने भाई-बहन को सिब्लिंग्स डे खास संदेश भेजकर स्पेशल फील करा सकते हैं. यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

Siblings Day 2025: मां की ममता भी है तुझमें...भाई-बहनों को फील कराएं स्पेशल, भेजें ये प्यार भरे मैसेज, कोट्स और Photos
सिब्लिंग्स डे की शुरुआत अमेरिका में हुई थी. आइए जानते हैं इस दिन का भावुक कर देने वाला इतिहास

Siblings Day Wishes in Hindi: हर साल 10 अप्रैल को सिब्लिंग्स डे (Siblings Day) मनाया जाता है. जैसा कि नाम से साफ है, यह दिन भाई-बहनों के बीच के रिश्ते को सेलिब्रेट करने का खास मौका होता है. भाई-बहन का रिश्ता ऐसा होता है जिसमें तकरार चाहे जितनी हो, लेकिन प्यार कभी कम नहीं होता. इसी प्यार और तकरार भरे रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल कई देशों में 10 अप्रैल के दिन को सिब्लिंग्स डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. ऐसे में अगर आप अपने भाई या बहन के लिए इस दिन को खास बनाना चाहते हैं, तो उनके साथ सिब्लिंग्स डे के कुछ प्यार भरे मैसेज, कोट्स और फोटोज शेयर कर सकते हैं. यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं.

इससे पहले जान लेते हैं सिब्लिंग्स डे का इतिहास (Siblings Day History)

सिब्लिंग्स डे की शुरुआत अमेरिका में हुई थी. इसे मनाने की पहल क्लॉडिया एवरेटे (Claudia Evart) नाम की एक महिला ने की थी. दरअसल, क्लॉडिया ने एक हादसे में अपने भाई और बहन को खो दिया था. उन्हीं की याद में क्लॉडिया ने 1995 में पहली बार सिब्लिंग्स डे मनाया. इससे अलग अपने भाई और बहन की याद में क्लॉडिया ने सिब्लिंग्स डे फाउंडेशन (Siblings Day Foundation) नाम की एक संस्था भी बनाई, जिससे यह दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सके. इसके बाद यह दिन धीरे-धीरे अमेरिका के साथ-साथ दूसरे देशों में भी मनाया जाने लगा. अब भारत सहित कई देशों में 10 अप्रैल को सिब्लिंग्स डे मनाया जाता है.

Happy Mahavir Jayanti 2025: जियो और जीने दो सिखाया था महावीर ने...महावीर जयंती आज, इन संदेशों के साथ अपनों को भेजें खास शुभकामनाएं

10 अप्रैल को ही क्यों मनाया जाता है सिब्लिंग्स डे?

दरअसल, कहा जाता है कि 10 अप्रैल को क्लॉडिया एवरेटे की दिवंगत बहन लिसेट का जन्मदिन था. ऐसे में क्लॉडिया ने इस तारीख को सिबलिंग्स डे मनाने के लिए चुना.

सिब्लिंग्स डे पर भाई-बहनों के साथ शेयर करें ये प्यार भरे मैसेज और फोटोज (Siblings Day 2025 Hindi Wishes Images)
Siblings Day

जब भी मुसीबतों का साया मेरे ऊपर मंडराता है,
तब मेरा भाई हमेशा मेरा साथ निभाता है.

हैप्पी सिब्लिंग्स डे

Siblings Day

मां की ममता भी है तुझमें,
है तुझमें पिता सा अकड़पन भी,
दोस्ती भी अनमोल है तेरी,
अनमोल है तेरा लड़कपन भी.

Happy Siblings Day 

खुशियों का एक संसार लेकर आएंगे,
पतझड़ में भी बहार लेकर आएंगे,
जब भी पुकार लेंगे आप दिल से,
जिंदगी से सांसें उधार लेकर आएंगे.

हैप्पी सिब्लिंग्स डे

Siblings Day

मेरे हर गम को अपना बना लेता है,
वो मेरा भाई ही तो है,
जो खुद रोकर भी मुझे हंसा देता है.

Happy Siblings Day 

Siblings Day

बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना,
जो खुद बिखरकर घर को सजाती है,
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,
और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है.

Happy Siblings Day 2025

Siblings Day

दिल के जज्बात बड़े हो जाते है,
जब मुसीबत में भाई खड़े हो जाते हैं.

Happy Siblings Day 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: