बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपनी बेटी छाया मलाने (Chaya Malaney) की ड्रीमी वेडिंग एलबम से कुछ बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''कुछ पल हमेशा इतने खूबसूरत होते हैं कि वो हमेशा हमारे दिमाग में रहते हैं... ऐश्ली रेबेलो आपका बहुत शुक्रिया कि आपने मेरी छायु के लिए इतना खूबसूरत वेडिंग गाउन डिजाइन किया. यह सब आप सभी के प्यार और दुआओं से ही हो पाया...''
शेयर की गई तस्वीरों में रवीना टंडन प्लेन और खूबसूरत ब्लू कलर के गउन में नजर आ रही हैं. वहीं उनकी बेटी छाया व्हाइट कलर के गाउन में दिखाई दे रही हैं. छाया भी इस व्हाइट गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनके गाउन के गले और स्लीव्स पर नेट का वर्क है.
यहां देखें रवीना की पोस्ट:
गौरतलब है कि रवीना की बेटी छाया ने गोआ में रहने वाले शॉन मेंडेस से जनवरी 2016 में शादी की थी. रवीना ने 1990 में पूजा और छाया को गोद लिया था. उस वक्त वह सिंगल मदर थीं. इसके बाद उन्होंने 2004 में अनिल थदानी से शादी कर ली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं