विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2023

इन योगासन को रात में करने से मिलेगा डबल फायदा, तनाव और स्ट्रेस हो जाएगा छूमंतर

Night yog ke fayde : रात में किए जाने वाले योगासन तनाव, एंजाइटी, डिप्रेशन और नींद की कमी दूर करने में कारगर माने जाते हैं.

इन योगासन को रात में करने से मिलेगा डबल फायदा, तनाव और स्ट्रेस हो जाएगा छूमंतर
आजकल ऑफिस वर्क का प्रेशर इतना ज्यादा है कि, स्ट्रेस, एंजाइटी और डिप्रेशन जैसी परेशानियां हावी हो जाती हैं.

Night Yogasan benefits : अच्छी सेहत के लिए नियमित तौर पर व्यायाम और योग (yoga)को बेहतर माना गया है. आमतौर पर कहा जाता है कि योगासन (Yogasan) करने का सबसे सही समय सुबह का वक्त है. इस वक्त योग करने से पूरा दिन शरीर में एनर्जी (Energy) बनी रहती है. यही वजह है कि, ज्यादातर लोग अक्सर सुबह के वक्त ही योगासन और एक्सरसाइज (Exercise) करते हैं. पर शायद आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि सिर्फ सुबह (Morning) ही नहीं रात के वक्त भी योगासन करने के ढेर सारे फायदे (Health Benefits) मिलते हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं कि, रात में योग करने से शरीर को क्या बेनिफिट हैं.

स्कूल के Independence Day प्रोग्राम में परफॉर्म करने वाला है आपका बच्चा तो ऐसे बढ़ाएं उनका आत्मविश्वास

रात के वक्त योग करने के फायदे  | Benefits Of Doing Yoga At Night

इन्सोम्निया और तनाव के लिए अच्छा 

अगर आपको भी रात के वक्त नींद नहीं आती और आप पूरी रात करवट बदलते हैं, तो लंबे समय तक स्वस्थ नहीं रह पाएंगे. नींद ना आने की अवस्था इन्सोम्निया कहलाती है. अगर किसी की नींद पूरी नहीं होती तो दिन भर थकावट, एनर्जी की कमी के साथ स्ट्रेस बढ़ जाता है और इससे दिमागी क्षमता पर बुरा असर पड़ता है. इसके अलावा आजकल ऑफिस वर्क का प्रेशर इतना ज्यादा है कि, स्ट्रेस, एंजाइटी और डिप्रेशन जैसी परेशानियां हावी हो जाती हैं. ऐसे में अगर रात के वक्त हल्का और दिमाग को तरोताजा करने वाला योग किया जाए तो स्ट्रेस में काफी आराम मिल सकता है.

पवनमुक्तासन | Pawanmuktasana

पवनमुक्तासन को रात के वक्त काफी आराम से किया जा सकता है. इससे आपको दिमाग और शरीर दोनों को काफी राहत मिलती है. इसमें अपने घुटनों को हाथों की मदद से लपेट कर सांस ली और छोड़ी जाती है.

मंडूकासन | Mandookasan

मंडूकासन भी रात में किया जाने वाला बेहतरीन योग है. इसे करने से दिमाग को राहत मिलती है और मांसपेशियों को भी रिलैक्स मिलता है. इसे करने के बाद  रात को अच्छी और बेहतर नींद ली जा सकती है.

शलभासन | Shalabhasana

शलभासन को रात में किया जाए तो बेहतर नींद के साथ-साथ शरीर को भी काफी आराम मिलता है. इस योग में व्यक्ति को पेट के बल लेटकर पहले अपने आगे छाती का हिस्सा हवा में ऊपर की ओर उठाना चाहिए और उसी तरह पैरों को नीचे की तरह से ऊपर उठाना चाहिए.

धनुरासनDhanurasana

इस आसन में पेट के बल लेटकर अपने दोनों हाथों को पीछे की तरफ करके अपने पैरों को ऊपर लेकर पकड़ना होता है. इससे शरीर धनुष की शेप में आ जाता है. बेहतर नींद, डिप्रेशन में आराम देने वाला ये योगासन रात के लिए काफी अच्छा है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Yoga Benefits, Night Yogasan, रात में योगासन करने के फायदे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com