विज्ञापन
Story ProgressBack

Ram mandir pran pratishtha : राम के नाम से बनाएं ये रंगोली, खिल उठेगा अंगना, बेहद आसान हैं ये डिजाइन

राम लला के स्वागत में लोग अपने घर के आंगन में ररंगोली (Ram nam rangoli design) बनाने की तैयारियां में हैं. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ ऐसे डिजाइन बताने जा रहे हैं, जो बहुत आसान हैं.

Read Time: 3 mins
Ram mandir pran pratishtha : राम के नाम से बनाएं ये रंगोली, खिल उठेगा अंगना, बेहद आसान हैं ये डिजाइन
हम आपको यहां पर कुछ ऐसे डिजाइन बताने जा रहे हैं, जिसे आप आसानी से अपने  बना सकते हैं. 

Ram mandir rangolis design : आयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram mandir pran pratishtha) को लेकर ना सिर्फ आयोध्यावासी बल्कि पूरा देश उत्साहित है. बच्चे, बूढ़े और जवां सभी की जुबां पर राम नाम का नारा है. सभी को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है, जब रामलला को पूरे विधि-विधान के साथ गर्भ गृह में स्थापित कर दिए जाएंगे. इस जश्न की खुशी को दोगुना करने के लिए लोग अपने घर के आंगन में राम लला की रंगोली (Ram nam rangoli design) बनाने की तैयारियां में हैं, उनके स्वागत में. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ ऐसे डिजाइन बताने जा रहे हैं, जिसे आप आसानी से अपने  बना सकते हैं. 

अयोध्या के मंदिर में 22 जनवरी को है प्राण प्रतिष्ठा, जानिए भगवान श्री राम के संबंध में ये रोचक तथ्य

राम मंदिर रंगोली डिजाइन - Ram nam rangoli

तीन रंगों वाली इस राम नाम की डिजाइन को आप आसानी से बना सकते हैं. इसमें आपको पीला, सफेद और नारंगी रंग का इस्तेमाल करके मंदिर का आकार देना है, फिर इसके बीच में नारंगी रंग से राम नाम लिखना है. इसके बाद आप किनारे में दिया जलाकर इस रंगोली को फिनिशिंग दीजिए. 

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भेजें ये टॉप 8 शुभकामना संदेश

यह रंगोली भी बेस्ट है जिसमें हनुमान जी भी हैं. इसमें मंदिर और उसके शिखर पर भगवान राम को चित्रित किया गया है. नीचे में जय श्री राम लिखा गया है जिसके बगल में भक्त हनुमान (Bhakt Hanuman) बैठे हैं. 

इस रंगोली में मंदिर और धनुष को दर्शाया गया है. साथ ही इसमें किनारे में दीया बनाया गया है जिसमें स्वास्तिक चिन्ह है. भगवा रंग का मंदिर इस रंगोली में चार चांद लगा रहा है.

यह रंगोली भी आप बना सकते हैं जिसमें भगवान राम और माता सीता एक दूसरे का हाथ पकड़े मंदिर की और बढ़ते नजर आ रहे हैं. यह रंगोली आपके आंगन को जगमग कर देगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अब तक दूध से बनी दही खाते रहे हैं तो आज से कर दें बंद, बनाएं बादाम और नारियल से बनी Curd, फायदे हैं अनगिनत
Ram mandir pran pratishtha : राम के नाम से बनाएं ये रंगोली, खिल उठेगा अंगना, बेहद आसान हैं ये डिजाइन
योगा एक्सपर्ट ने पीरियड पेन से राहत पाने के लिए बताया आसन, सभी लड़कियां जरूर करें फॉलो
Next Article
योगा एक्सपर्ट ने पीरियड पेन से राहत पाने के लिए बताया आसन, सभी लड़कियां जरूर करें फॉलो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com