
Radha Ashtami Wishes: भगवान कृष्ण (Lord Krishna) के साथ पूजी जाने वाली राधा रानी (Radha Rani) की राधा अष्टमी आज है. हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी (Radha Ashtami) के तौर पर मनाया जाता है. मान्यता है कि माता रानी का जन्म इसी दिन हुआ था. ये तिथि कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के ठीक 15 दिनों बाद आती है. इस खास दिन पर अगर आप भी अपने परिवार वालों को, दोस्तों को और जानने वालों को कुछ खास और अलग शुभकामना संदेश (Wishing Message) भेजना चाहते हैं तो ये मैसेज सबसे बेहतर रहेंगे.
राधा अष्टमी के लिए खास शुभकामना संदेश (Special wishes for Radha Ashtami 2023)
प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं.
राधा अष्टमी 2023 की हार्दिक बधाई।

कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा
हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा।
जय श्री राधेकृष्ण,राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई।
राधा त्याग की राह चली तो,
हर पथ फूल बिछा गए कृष्ण,
राधा ने प्रेम की आन रखी तो,
प्रेम का मान बढ़ा गए कृष्ण।
राधा अष्टमी की शुभकामनाएं
जिस पर राधा को मान हैं
जिस पर राधा को गुमान हैं
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं।

कर लो भजन राधा रानी का,
भरोसा नही हैं जिंदगानी का.
जग में मीठा कुछ भी नही,
मीठा हैं नाम बस राधा रानी का.
राधा अष्टमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं।
राधा मुरली-तान सुनावें,छीनि लियो मुरली कान्हा से.
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें,राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी।
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें.जय श्री राधे कृष्णा
राधा अष्टमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं
जिस पर राधा को मान हैं
जिस पर राधा को गुमान हैं
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं
हर पल, हर दिन कहता है कान्हा का मन
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन.
राधा अष्टमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं
राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे
राधा अष्टमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं
कोई प्यार करे, तो राधा-कृष्ण की तरह करे
जो एक बार मिले,तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं।
राधा अष्टमी की आपको हार्दिक बधाई।
(प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं