Glowing Skin : आज हम आपको घर बैठे मिनटों में बनने वाला एक ऐसे फैस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके रिजल्ट को सुनकर आप औरों को भी ये टिप्स जरूर शेयर करेंगीं. कद्दू (Pumpkin)... जिसकी सब्जी खाने में जितनी स्वादिष्ट होती है, उतनी ही गुणकारी भी होती है. इसके साथ साथ चेहरे की रौनक भी बढ़ाती है. कई ऐसे लोग हैं, जो खूबसूरत व ग्लोइंग स्किन के लिए हजारों रूपये ब्यूटी पार्लर और बाजारों में मिलने वाले मंहगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर खर्च कर देते हैं, जो कई बार आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए कद्दू का फेस पैक (Pumpkin Face Pack) आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें अधिक मात्रा में पोटेशियम, कैल्शियम, फॉस्फोरस, कॉपर, विटामिन ए, ई, सी, बी-6 और नियासिन होता है, जो त्वचा को निखारने में मदद करता है. लंबे समय के लिए और नेचुरल खूबसूरती की चाहत रखने वाले खिली त्वचा (Skin) पाने के लिए कद्दू से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि आप घर बैठे मिनटों में तैयार कर सकते हैं. जो आपकी स्कीन को ग्लोइंग (Glowing Skin) बनाने के साथ-साथ आपकी खूबसूरती में चार चांद भी लगाएगा.
कद्दू और अंडे का फेस पैक (Pumpkin And Egg Face Pack)
- इसके लिए आप कद्दू को अच्छी तरह मैश कर लें.
- उसके बाद इसमें एक अंडे का सफेद भाग डालें.
- अब एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं और चिकना पेस्ट रेडी कर लें.
- इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट तक रखें और फिर धो लें.
Pumpkin Face Pack: कद्दू का Face Mask करें ट्राई
कद्दू और ओटमील का फेस पैक (Pumpkin And Oatmeal Face Pack)
- बता दें कि ओटमील स्किन से डेड सेल्स को निकालने में मदद करते हैं.
- इसके लिए आप कद्दू के टुकड़ों को पीस लें.
- अब उसमें 1 बड़ा चम्मच ओटमील और 1 चम्मच शहद मिलाएं.
- इन तीनों का मिक्सचर बना लें और चेहरे पर लगा लें.
- आधे घंटे बाद इसे साफ और ठंडे पानी से धो लें.
कद्दू और दालचीनी फेस पैक (Pumpkin And Cinnamon Face Pack)
- इसके लिए कद्दू के कुछ टुकड़ों को उबाल लें.
- अब इसमें 1 बड़ी चम्मच शहद और 1 बड़ा चम्मच दूध व आधी चम्मच डालचीनी पाउडर मिलाकर पेस्ट रेडी कर लें.
- अब इस पैक को 15 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने दें.
- 15 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं