![Promise Day 2025: रिश्ता सदा रहेगा खुशहाल, पार्टनर एकदूसरे से जरूर करें ये 5 वादें इस साल Promise Day 2025: रिश्ता सदा रहेगा खुशहाल, पार्टनर एकदूसरे से जरूर करें ये 5 वादें इस साल](https://c.ndtvimg.com/2019-02/lnsqkmvo_promise-rings-istock_625x300_09_February_19.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Promise Day 2025: फरवरी में वैलेंटाइंस डे से पहले वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) मनाया जाता है जिसमें हर एक दिन का खास महत्व होता है. आज वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन यानी प्रोमिस डे है. इस दिन पार्टनर एकदूसरे से कई तरह के वादे (Promises) करते हैं. वादे रिश्तों को मजबूत बनाने का काम करते हैं. इन वादों को निभाते हुए ही रिलेशनशिप की गाड़ी आगे बढ़ती जाती है. ऐसे में अगर आप भी रिलेशनशिप में हैं तो यहां जानिए वो कौनसे वादे हैं जो पार्टनर्स को एकदूसरे से जरूर करने चाहिए. ये वादे आपके रिश्ते में प्यार घोल देंगे.
प्रोमिस डे पर जरूर करें ये 5 वादे | 5 Promises You Should Make On Promise Day
कम्यूनिकेशन गैप ना आने का वादाअक्सर देखा जाता है कि रिलेशनिशप (Relationship) में जैसे ही कम्यूनिकेशन गैप आने लगता है गलतफहमियां बढ़ना शुरू हो जाती हैं, रिश्ता कमजोर पड़ने लगता है और एक वक्त ऐसा आता है जब रिश्ता खत्म करने की नौबत आ जाती है. ऐसे में एकदूसरे से यह प्रोमिस करें कि रिलेशनशिप में कभी भी कम्यूनिकेशन गैप नहीं आने देंगे. चाहे जो हो जाए लेकिन हमेशा अपनी बात और भावनाएं खुलकर कहेंगे.
खुद को बेहतर करने का वादाकोई परफेक्ट नहीं होता और इंसान तो होता ही है गलतियों का पुतला. लेकिन, रिश्ते पूरे मन से उन्हीं के साथ निभाए जा सकते हैं जो खुद को बेहतर करना चाहें. खुद को बदल देना अलग बात है लेकिन जब खुद में कोई कमी दिखे तो उसे पूरा करना और एकदूसरे के लिए खुद को बेहतरी के लिए बदलते रहना जरूरी होता है.
कभी सच ना छुपाने का वादाअक्सर लोग यह वादा तो कर देते हैं कि एकदूसरे से झूठ नहीं कहेंगे लेकिन यह वादा नहीं करते कि सच नहीं छुपाएंगे. बहुत सी बातें सच छुपाने की तर्ज पर एकदूसरे से नहीं कही जाती और आगे चलकर रिश्ते में दरार डालने का काम करती हैं. इसीलिए प्रोमिस डे पर एकदूसरे से वादा करें कि कुछ भी हो झूठ ना कहना और सच को ना छुपाना रिश्ते की नींव बना रहेगा.
वफा करने का वादाआजकल जैसे-जैसे डेटिंग ट्रेंड्स (Dating Trends) बढ़ते जा रहे हैं वैसे-वैसे ही लोगों की वफाई और बेवफाई की परिभाषा भी बदलने लगी है. लेकिन, प्यार में दिल ही जानता है कि क्या वफाई है और कौनसी बेवफाई दर्द देने का काम करती है. अपने पार्टनर से ज्यादा किसी और पर ध्यान देना या पार्टनर के होते हुए किसी और से रिश्ते गहरे करना भी बेवफाई से कम नहीं लगता है. ऐसे में एकदूसरे के साथ हमेशा सच्चे और वफादार रहेंगे इसका वादा करना जरूरी होता है.
हमेशा प्यार करने का वादारिश्ते प्यार (Love) के बिना कुछ भी नहीं होते. जहां प्यार नहीं होता वहां चांदी भी पत्थर और सोना भी पीतल लगने लगता है. ऐसे में प्यार करने का वादा, प्यार जताने का वादा और प्यार के साथ आगे बढ़ते रहने का वादा जरूरी है. साथ ही, यह वादा भी करें कि जब प्यार कम होने लगेगा या खत्म हो जाएगा तो रिश्ता खींचेंगे नहीं, झूठ नहीं कहेंगे और एकदूसरे से सच कहकर आगे बढ़ेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं