विज्ञापन
This Article is From May 15, 2023

Priyanka Chopra भी लगाती हैं यह घर पर बना उबटन, जानिए आप किस तरह तैयार कर सकती हैं इसे अपने लिए

Ayurvedic Ubtan: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने वीडियो में इस बात का जिक्र किया था कि वे किस तरह स्किन निखारने के लिए उबटन लगाती हैं. आप भी आजमा सकती हैं यह नुस्खा.

Priyanka Chopra भी लगाती हैं यह घर पर बना उबटन, जानिए आप किस तरह तैयार कर सकती हैं इसे अपने लिए
Priyanka Chopra की तरह आप भी बना सकती हैं घर पर उबटन.

Skin Care: एक जमाना था जब दादी-नानी घरेलू नुस्खों से अपनी स्किन की देखरेख किया करती थीं. स्किन केयर में यूं तो आज भी इक्के-दुक्के घरेलू उपाय अपनाए जाते हैं लेकिन उबटन (Ubtan) की बात ही कुछ और होती है. अपने एक वीडियो इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने भी इस बात का जिक्र किया था कि किस तरह अपनी ड्राई स्किन के लिए वे उबटन लगाया करती थीं. प्रियंका के अनुसार उनकी मम्मी स्किन को नमी देने के लिए उबटन बनाती थीं जिसे प्रियंका लगाती थीं. आप भी प्रियंका के बताए इस उबटन को घर पर बनाकर लगा सकते हैं. चेहरे को निखारने और नमी देने के लिए यह उबटन परफेक्ट रहेगा. 

हाथ-पैर हैं पतले लेकिन बाहर निकलता जा रहा है पेट, तो यहां दिए देसी उपाय कर सकते हैं आपका Belly Fat कम 

ड्राई स्किन के लिए उबटन | Ubtan For Dry Skin 

अपनी मम्मी के साथ प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में यह उबटन बनाने का तरीका बताया था. इस उबटन को बनाना बेहद आसान है. इस उबटन को बनाने के लिए 2 चम्मच आटा (Flour) लें और इसमें चुटकीभर हल्दी पाउडर मिला लें. अब इस मिश्रण में नींबू का रस मिलाएं और एक चम्मच दही मिला लें. इसे मिक्स करके जरूरत के अनुसार गुलाबजल मिला लें. इसे चेहरे पर 10 से 15 मिनट के बाद हल्के हाथ से मलते हुए धोएं और छुड़ा लें. 

दादी-नानी का सुझाया यह हेयर पैक सफेद बालों को बना देगा गहरा काला, घर में बस 2 चीजों को मिलाकर कर लें तैयार

दूसरा उबटन यह है जिसे आप शरीर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इस उबटन को बनाने के लिए एक कप बेसन लें और उसमें 2 चम्मच सादा दही मिला लें. इसमें नींबू के रस (Lemon Juice) की कुछ बूंदे डालें. थोड़ा दूध मिलाएं और इसमें थोड़ा चंदन पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें. इस पेस्ट में आधा चम्मच हल्दी डालें और मिक्स करके इसे हाथ-पैरों पर लगा लें. यह उबटन स्किन को चमक और निखार देने में भी मदद करता है. 

प्रियंका उबटन ही नहीं बल्कि लिप स्क्रब (Lip Scrub) भी खुद बनाकर लगाती हैं. इस लिप स्क्रब को बनाने के लिए सी सॉल्ट लें और उसमें वेजीटेबल ग्लिसरिन और गुलाबजल मिला लें. इसे मिक्स करें और होठों पर लगाकर एक से 2 मिनट मलने के बाद धो लें. फटे होठों की दिक्कत से छुटकारा मिल जाएगा और होंठ मुलायम भी बनेंगे. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

वेब सीरीज 'सास-बहू और फ्लेमिंगो' है बहुत मसाला शो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com