प्रीति जिंटा ने 3 साल पहले लगाया था केले का पेड़, अब आने लगे फल, आप भी घर में ऐसे लगा सकते हैं केले का पेड़

केला ढेरों गुणों से भरा होता है, इसमें मौजूद विटामिन्स और अन्य पोषक तत्व हमारे शरीर के समुचित विकास में सहायक होते हैं. ऐसे में आप भी प्रीति जिंटा की तरह घर पर केले की खेती कर सकते हैं. आइए, जानते हैं कि केले की खेती कैसे की जाती है.

प्रीति जिंटा ने 3 साल पहले लगाया था केले का पेड़, अब आने लगे फल, आप भी घर में ऐसे लगा सकते हैं केले  का पेड़

आप भी प्रीति जिंटा की तरह घर पर केले की खेती कर सकते हैं.

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने हाल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में प्रीति जिंटा अपने घर के गार्डन में उगाए केले के पेड़ और उस पर आए फल दिखा रही हैं. बेहद एक्साइडेट प्रीति बताती हैं कि तीन साल पहले उन्होंने केले का पौधा लगाया था, जो अब फल देने लगा है. केले के पौधे पर ढेर सारे ऑर्गेनिक बनाना आ गए हैं. प्रीति कहती हैं कि आप भी पौधे लगाएं और प्यार से उनका देखभाल करें तो ये आपको मीठे फल देंगे. 

केला ढेरों गुणों से भरा होता है, इसमें मौजूद विटामिन्स और अन्य पोषक तत्व हमारे शरीर के समुचित विकास में सहायक होते हैं. ऐसे में आप भी प्रीति जिंटा की तरह घर पर केले की खेती कर सकते हैं. आइए, जानते हैं कि केले की खेती कैसे की जाती है.

केले की खेती करने का तरीका

  • केल के पौधे लगाने के लिए किसी तरह के बीज की आवश्यकता नहीं पड़ती, इन्‍हें सीधे पौधों सहित ही लगाना होता है. 
  • जो केले के पेड़ पहले नष्ट हो चुके हैं उन पर दोबारा पौधे उगाए जा सकते हैं.
  • केले का पौधे एक साथ कई सारे लगाने होते हैं. केवल एक पौधा लगाने से बात नहीं बनेगी.
  •  केले के पौधों को छांव की जरूरत पड़ती है जो दूसरे पौधे से मिलती है.
  • केले के पौधों को उगाना चाहते हैं तो ये जान लें कि इसे गरम वातावरण की जरूरत होती है.
  • इसके साथ ही केले के पौधे को बढ़ने के लिए खूब सारा पानी चाहिए होता है.
  •  केले को गरम वायु के साथ ही साथ नरम वातावरण अच्‍छा लगता है, इसी में ये अच्छे से बढ़ता है. 
  • केले के पेड़ के लिए छांव की जरूरत होती है. यह सीधे सूरज की रोशनी झेल नहीं पाते. 
  • कई बार आप देखते होंगे कि सड़क किनारे लगे केले के पौधे कड़ी धूप होने की वजह से जल जाते हैं, इसके अलावा उन्‍हें वहां पर पानी भी नहीं मिल पाता.
  • केले को उगाने के लिए आपको अच्‍छी मिट्टी की भी जरूरत होती है. केले के पौधे को उगाने के लिए आपको ऐसी मिट्टी चाहिए जो उपजाऊ, काली और जैव पदार्थ से भरी हो.
  •  अगर जमीन रेतीली या फिर पत्‍थरों से भरी पड़ी है तो वहां पर यह पौधे सहजता से नहीं उग पाएंगे. पेड़ लग भी जाए तो ये हरे नहीं होंगे.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस तरीके से आप घर पर केले के पौधे लगा सकते हैं और इसके मीठे फलों का मजा ले सकते हैं.