विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2018

प्लास्टिक बॉटल खरीद कर पानी पिने वाले रहें सावधान, ऐसे कर रही है ये आपको बीमार

बाज़ारों में मिलने वाली प्लास्टिक बॉटल के पानी में प्लास्टिक के सूक्ष्म कण और मनुष्य के लिए अन्य हानिकारण तत्व पाए गए.

प्लास्टिक बॉटल खरीद कर पानी पिने वाले रहें सावधान, ऐसे कर रही है ये आपको बीमार
बोतल बंद पानी की 90 फीसदी बोतलें दूषित
नई दिल्ली: भारत सहित दुनिया के विभिन्न देशों में बोतल बंद पेयजल बनाने वाली कंपनियों के लगभग 150 अरब डॉलर के वार्षिक व्यापार के बावजूद इनमें प्लास्टिक के सूक्ष्म कण और मनुष्य के लिए अन्य हानिकारण तत्व मौजूद रहते हैं. अमेरिका की एक गैर लाभकारी संस्था ओर्ब मीडिया की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इसमें पॉलीप्रोपिलीन, नायलॉन और पॉलीथिलीन टेरेफ्थेलेट जैसे तत्व मौजूद रहते हैं.

इन 4 लोगों के लिए जहर है अदरक, ना खाएं तो ही बेहतर

शोध में बताया गया कि जो व्यक्ति एक दिन में एक लीटर बोतल बंद पानी पीता है वह प्रतिवर्ष प्लास्टिक के दस हजार तक सूक्ष्म कण ग्रहण करता है.

शोध के दौरान 93 फीसदी नमूनों में प्लास्टिक पाई गई. 

काजू के नुकसान: दिल और किडनी पर करता है हमला, वजन भी बढ़ाए

बाजार में 147 अरब डॉलर प्रति वर्ष के व्यापार के साथ यह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला पेय उत्पाद उद्योग है.

शोधकर्ता अभी तक हालांकि मानव शरीर पर पड़ने वाले इसके दुष्प्रभावों के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं.

बादाम खाने के नुकसान: पेट में गैस और वजन बढ़ाए, दवाइयों पर असर करे कम

पांच महाद्वीपों में भारत, ब्राजील, चीन, इंडोनेशिया, केन्या, लेबनान, मेक्सिको, थाईलैंड और अमेरिका से 19 स्थानों से नमूने एकत्र किए गए.

बोतल बंद पानी में प्लास्टिक के अदृश्य कणों को देखने के लिए शोध दल ने विशेष डाई और नीली रोशनी का उपयोग किया.

शोध में 100 माइक्रोंस और 6.5 माइक्रोंस के आकार के दूषित कणों की पहचान हुई. (इनपुट - आईएएनएस)

देखें वीडियो - गुजरात : गंदा पानी पीने से 200 बीमार
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
ब्रेकफास्ट से डिनर तक, पीएम मोदी की डाइट में होती हैं ये चीजें, रोजाना फिट रहने के लिए करते हैं यह वर्कआउट
प्लास्टिक बॉटल खरीद कर पानी पिने वाले रहें सावधान, ऐसे कर रही है ये आपको बीमार
अपने फोन की सेटिंग में कर लीजिए ये बदलाव, बार-बार फोन चेक करने की लत से मिल जाएगा छुटकारा
Next Article
अपने फोन की सेटिंग में कर लीजिए ये बदलाव, बार-बार फोन चेक करने की लत से मिल जाएगा छुटकारा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com