विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2022

Pandemic Wedding: अनोखी शादी, Google Meet पर दूल्हा दुलहन बोलेंगे स्वाहा और Zomato से पहुंचेगा लजीज खाना

Google Meet पर होने वाली ये शादी सचमुच महामारी में सुरक्षा को सर्वोपरि रखने का एक अच्छा उदाहरण पेश करती है.

Pandemic Wedding: अनोखी शादी, Google Meet पर दूल्हा दुलहन बोलेंगे स्वाहा और Zomato से पहुंचेगा लजीज खाना
पश्चिम बंगाल के इस कपल की शादी में मेहमान गूगल मीट पर शिरकत करेंगे.

Pandemic Wedding : पश्चिम बंगाल का ये कपल अपनी शादी में 450 मेहमानों को बुलाने वाला है लेकिन बिना किसी कोविड नियम का उल्लंघन किए. असल में आने वाली 24 जनवरी को संदीपन सरकार और अदिति दास शादी करने वाले हैं जिसमें मेहमान गूगल मीट (Google meet) पर शादी अटेंड करेंगे. इन मेहमानों के लिए खाना जोमेटो से उनके घर पर ही डिलीवर हो जाएगा. संदीपन सरकार कहते हैं, “हम पिछले साल से ही शादी करने की सोच रहे हैं लेकिन महामारी एक समस्या बनी हुई है.”

अपने मेहमानों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए और कोविड नियमों के अनुसार 200 से ज्यादा लोगों को बुलाकर नियम न तोड़ने के लिए बर्दवान के इस कपल ने गूगल मीट पर शादी करने का फैसला किया है. मेहमान अपने-अपने घरों में आराम से बैठकर, जोमेटो (Zomato) से आया खाना खाते हुए इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म पर शादी के लाइव टेलेकास्ट का आनंद ले पाएंगे.

28 वर्षीय संदीपन का कहना है कि डिजिटल शादी का ख्याल उन्हें तब आया जब वे कोविड से जुड़ी परेशानियों की वजह से 4 दिन अस्पताल में भर्ती थे.

“मैं अपने परिवार और मेहमानों के स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित था," संदीपन ने एनडीटीवी को बताते हुए कहा. “कोविड-19 के चलते खुद 2 जनवरी से 4 जनवरी तक अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मैंने इस बात का हल निकालने का फैसला किया कि मैं किस तरह बड़ी संख्या में होने वाले समारोह को अवॉइड कर सकता हूं,” उन्होंने आगे कहा.

सिर्फ 100 से 120 मेहमान ही शादी में मौजूद रहकर उसे अटेंड करेंगे जबकि लगभग 300 से ज्यादा मेहमान शादी का लाइव टेलेकास्ट देखेंगे. निमंत्रित किए गए सभी लोगों को शादी का लिंक और पासवर्ड शादी से एक दिन पहले मिल जाएगा.

जोमेटो के एक अफसर ने टेलेग्राफ इंडिया से हुई बातचीत में संदीपन और अदिति के इस फैसले को बेहद सराहा. “ये हमारे लिए एक नए आइडिया की तरह है. मैंने कंपनी के सीनियर्स से इस बारे में बात की और उन्होंने इस कदम का स्वागत किया. हमने पहले ही एक टीम बना ली है जो इस शादी की डिलीवरीज को मॉनिटर करेगी. हम महामारी में इस कदम की बेहद सराहना करते हैं. हमारी कोशिश है कि हम इस इवैंट को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करें,” उन्होंने कहा.

कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी ने कई कपल्स को शादी के पारंपरिक तरीकों से बाहर निकलकर सोचने पर मजबूर किया है. तमिलनाडु के एक कपल ने तो मेटावर्स में शादी का रिसेप्शन करने की पूरी तैयारी कर ली है. दिनेश एस पी और जनांगनंधिनी रामस्वामी के मेहमान फरवरी में हो रहे उनके वर्चुअल रिसेप्शन में अपनी मर्जी के डिजिटल अवतार में आ सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com