विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2021

Parenting Tips: बच्चे के बालों में पड़ गई हैं जुएं, छुटकारा पाने के लिए ट्राय करें ये घरेलू नुस्खे

Parenting Tips: सिर में जुएं हो जाना एक आम बात है. बच्चों के सिर में जुंए होने की शिकायत ज्यादा देखी जाती है. इनसे छुटकारा पाने के लिए बाजारों में कई दवाइयां उपलब्ध है, लेकिन कई बार इन दवाइयों का उल्टा असर भी पड़ सकता है, ऐसे में आप इन घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं.

Parenting Tips: बच्चे के बालों में पड़ गई हैं जुएं, छुटकारा पाने के लिए ट्राय करें ये घरेलू नुस्खे
Parenting Tips: बच्चों के सिर से जुएं निकालने के अचूक उपाय
नई दिल्ली:

Hair Care : छोटे बच्चों के सिर में अक्सर जुएं होने की दिक्कत रहती है. बच्चे अपने बालों की खुद केयर नहीं कर पाते हैं, जिस वजह से उनके सिर में जुएं हो जाती हैं. कई बार स्‍कूल या फिर खेलते समय किसी दूसरे बच्चे के सिर में पड़ी जुएं आपके बच्चे के सिर पर भी आ जाती होगी. जब ये आती हैं तो इसका पता ही नहीं चल पाता. एक बार सिर में अगर जुएं पड़ गईं तो समझ लीजिये कि ये आप और आपके बच्‍चे दोंनो के लिए मुसीबत बनेगी ही बनेगी. बता दें कि जुएं एक सिर से दूसरे सिर पर काफी तेजी से फैलती हैं. सिर में जुएं हो जाना एक आम बात है. बच्चों के सिर में जुंए होने की शिकायत ज्यादा देखी जाती है. इनसे छुटकारा पाने के लिए बाजारों में कई दवाइयां उपलब्ध है, लेकिन कई बार इन दवाइयों का उल्टा असर भी पड़ सकता है, ऐसे में आप इन घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं.

g0u7bjjg

Parenting Tips: अपने बच्चों के बालों का ऐसे रखें ख्याल 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जूं एक प्रकार का परजीवी है, जो शरीर में पैदा होते हैं. आमतौर पर यह सिर्फ बालों में ही होती है, लेकिन कुछ लोगों के शरीर में पहने गए कपड़ों में पसीने वाले स्थानों में भी हो जाते हैं. इनका कार्य भी शरीर का खून पीना होता है. यह साफ-सफाई के अभाव में होते हैं.

जुएं हटाने के घरेलू उपाय (Remove Hair Lice)

  • प्राकृतिक पौधों से बने तेलों के इस्तेमाल से भी जुओं से छुटकारा पाया जा सकता है. आप टीट्री ऑयल या फिर सौंफ का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप तेल को बालों पर लगाकर 7–8 घंटे के लिए रहने दें फिर बालों को धोकर कंघी करें.
  • प्याज से भी आप इस परेशानी से मुक्ति पा सकते हैं. बता दें कि प्याज में अत्यधिक मात्रा में सल्फर पाया होता है. प्याज का रस लगाने से जुएं पूरी तरह से साफ हो जाते हैं.
  • वहीं, जुएं मारने के लिए नींबू के रस का भी इस्तेमाल किया जाता है. लेमन जूस अम्लीय होने की वजह से कारगर है, इसके प्रयोग से रूसी भी दूर होती है.
  • आप चाहें तो नीम की भी मदद ले सकते हैं. इसके लिए आप नीम की पत्तियों को पानी में अच्छी तरह उबाल लें. उसके बाद पानी को ठंडा करके, उससे बालों को धो लें. दो से तीन बार ऐसा करने से जुएं मर जाएंगी.
  • तुलसी भी आपको राहत दिला सकती है. तुलसी के पत्तों का पेस्ट बनाए और इसे सिर में लगा कर 20 मिनट तक सूखने दें. सूख जाने पर सिर को धो लें व सोने से पहले भी कुछ पत्तियों को तकिए के नीचे रखें. जूं की दवा के लिए तुलसी औषधी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.
  • अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com