विज्ञापन

खरीदारी के बाद मिली पेपर रसीद बन सकती है आपकी सेहत के लिए खतरा, क्या आप भी करते हैं रोज इस्तेमाल?

पेपर बिल थर्मल पेपर पर छपते हैं जिनमें BPA जैसे केमिकल होते हैं. ये हार्मोनल इंबैलेंस, कैंसर और PCOS का कारण बन सकते हैं. बचाव के उपाय जानें.

खरीदारी के बाद मिली पेपर रसीद बन सकती है आपकी सेहत के लिए खतरा, क्या आप भी करते हैं रोज इस्तेमाल?
आइए जानते हैं क्यों पेपर बिल सेहत के लिए होते हैं खतरनाक.

Paper receipts dangerous for health; आजकल मॉल्स से लेकर सुपर स्टोर ही नहीं छोटे बड़े अधिकतर दुकानों पर शॉपिंग के बाद हमें पेपर बिल दिए जाते हैं. ये रसीदें एक प्रकार के थर्मल पेपर पर प्रिंट होते हैं. इन पर छपी हुई चीजों को धुंधला पड़ने से बचाने के लिए खास तरह के कैमिकल्स की कोटिंग की जाती है. इस कोटिंग के लिए बीपीए (Bisphenol A) या बीपीएस (Bisphenol S) जैसे केमिकल का इस्तेमाल होता है. यही कैमिकल्स प्लास्टिक की चीजों में भी होते हैं. इन्हें सेहत के लिए खतरनाक माना (Paper receipts Se Sehat Ko Khatra) जाता है. इंस्टाग्राम पर dr_abha_bhalla अकाउंट पर इन पेपर बिलों से सेहत को होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया है. आइए जानते हैं क्यों पेपर बिल सेहत के लिए होते हैं खतरनाक (Paper receipts Se Sehat Kyo Hota Hai Khatra) और इससे कैसे कर सकते हैं बचाव ( Paper receipts Ke Khatre Se Bachne Ke Upay ).

पेपर बिल क्यों होते हैं सेहत के लिए खतरनाक (Why Paper receipts dangerous for health)

शॉपिंग में दिए जाने वाले बिल आम तौर पर थर्मल पेपर पर प्रिंट किए जाते हैं. यह एक खास तरह की कोटिंग वाले पेपर होते हैं. जब इस पेपर को प्रिंटर के जरिए निकाला जाता है तो प्रिंटर की गर्मी से ये कोटिंग रिएक्ट कर के टेक्स्ट बना देती है. जो बिल पर लिखा होता है. इस कोटिंग के लिए बीपीए (Bisphenol A) या बीपीएस (Bisphenol S) का यूज किया जाता है. इन दोनों कैमिकल्स को सेहत के लिए खतरनाक माना जाता है. BPA एंडोक्राइन डिसरप्टर्स (Hormone Disrupting Chemicals) हैं. ये शरीर के हार्मोन सिस्टम में बिगाड़ देते हैं और कैंसर से लेकर हार्मोनल इंबैलेंस  का कारण बन सकते हैं. डॉ आभा बताती हैं कि जैसे ही हम इन रसीदों को छूते हैं ये कैमिकल हमारी बॉडी में चले जाते हैं. बीपीए के संपर्क में आने से पुरुषों में स्पर्म काउंट में कमी का कारण बनता है और महिलाओं में से PCOS का कारण बन सकता है. BPA का असर हर किसी पर पड़ सकता है, लेकिन गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे और टीन एजर्स पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ने का खतरा होता है.

थर्मल रसीदों से बचाव के उपाय (Tips to prevent thermal Paper receipts)

आजकल इस तरह के बिल हर जगह मिलते हैं ऐसे में इसके खतरनाक प्रभावों से बचने के लिए कुछ उपाय अपनाए जा सकते हैं.

अगर संभव हो तो सॉफ्ट बिल की मांग करें और उसे अपने मोबाइल पर शेयर करने को कहें.

अगर बिल लेना जरूरी हो तो उसे अपने कपड़े के नेपकिन की मदद से पकड़ें और गेट पर दिखाने के बाद डस्टबिन में डाले दें.

अगर बिल को रखना है जरूरी हो तो उसे किसी बैग के अंदर रखें.

इन बिलों को कभी भी गीले हाथों से न छुएं, गीले हाथों से छूने से खतरा बढ़ सकता है.

रसीद को खाने-पीने की चीज़ों के पास बिलकुल न रखें

बिल को बच्चों या गर्भवती महिलाओं से दूर रखें

अगर आपने बिल टच किया है तो तुरंत अपने हाथ साफ करें.

थर्मल रसीद को रिसाइकल न करें, क्योंकि इससे केमिकल्स अन्य उत्पादों में मिलने का खतरा होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com