Pan ka patta : यूरिक एसिड एक ऐसी परेशानी है जिससे आजकल कई लोग पीड़ित हैं. शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने को मेडिकल लेंग्वेज में हाइपरयूरिसीमिया कहते हैं. यह एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें ब्लड में यूरिक जाकर जमा हो जाता है, जो क्रिस्टल का रूप ले लेता है. यह हाथ और पैर के जोड़ों में सूजन और दर्द पैदा करता है. इससे स्टोन की बीमारी का भी खतरा बढ़ जाता है. हालांकि, इसको दवाईयों से ठीक किया जा सकता है लेकिन, आप इस बीमारी में पान का पत्ता भी उपयोग में ला सकते हैं. इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि यूरिक एसिड में कैसे पान का पत्ता इस्तेमाल में लाया जा सकता है.
हाई यूरिक में कैसे करें पान के पत्ते का सेवन
दर्द और सूजन करे कमपान के पत्तों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो हमारे जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं. आयुर्वेद के अनुसार इस पत्ते का सेवन करने से शरीर में बढ़ा हुआ यूरिक एसिड कंट्रोल हो सकता है. इसलिए यूरिक एसिड में रोज सुबह 2 पान के पत्तों को चबाना चाहिए. इससे आपको काफी हद तक आराम मिलेगा.
कोल्ड कफ में राहतइनका इस्तेमाल पुराने समय में बुखार, सर्दी, सीने में जकड़न औस सांस संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने में किया जाता रहा है. जिन्हें सांस की समस्या है वो लोग पान के पत्तों के साथ लौंग पानी में उबालकर अच्छे से पी लें. इससे बहुत फायदा मिलता है.
दिल रखे हेल्दीवहीं, जो लोग दिल की बीमारी से पीड़ित हैं उनके लिए भी यह बहुत लाभकारी है, इसका शरबत पीने से हृदय रोग में बहुत लाभ मिलता है. वहीं, जो लोग पान खाने के शौकीन हैं उन्हें मीठा नहीं बल्कि सादा खाना चाहिए. यह ज्यादा लाभकारी होता है.
सिरदर्द करे कमजिन्हें सिरदर्द की परेशानी बहुत ज्यादा बनी रहती है, ऐसे लोगों को पान के पत्तों को भीगाकर सिर पर रखने से तुरंत राहत मिलेगी. इसके अलावा आप पान का तेल भी उपयोग में ला सकती हैं.
ब्रेस्टफीडिंगकुछ माएं अपने बच्चों को दूध नहीं पिला पाती हैं जिसके कारण उनके स्तनों में सूजन हो जाती है. ऐसे में पान के पत्तों को गरम करके ब्रेस्ट पर रखकर बांध लें. इससे राहत मिलेगी.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Valentine's Week में पार्टनर को देने के लिए परफेक्ट हैं ये Gift