
फैशन की दुनिया हमेशा किसी न किसी ट्रेंड से गुलज़ार रही है, लेकिन जब समर स्टाइल की बात आती है, तो को-ऑर्ड सेट सीजन का सबसे पसंदीदा फैशन स्टेपल होता है. समर सीज़न में एक्ट्रेस पलक तिवारी अपने फैशन गेम को टॉप पर रखती हैं. पलक बहुत आसानी से किसी भी फैशन को मॉर्डन टच देने का तरीका बखूबी जानती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को क्लोदिंग लेबल AEAE के एक खूबसूरत को-ऑर्ड सेट में देखा गया था. उन्होंने हाउंडस्टूथ स्लीवलेस क्रॉप टॉप को मिनी स्कर्ट के साथ पेयर किया था, जो स्लीक साइड स्लिट के साथ आया था. उन्होंने स्टाइल को निखारने के लिए स्कर्ट के ऊपर एक बेल्ट जैसी चेन जोड़ी थी. उनका ग्लॉसी मेकअप और खुले बाल उनके लुक को कम्पलीट कर रहे थे. आप भी समर सीज़न के लिए पलक के इस लुक को बुकमार्क कर सकती हैं.
पलक तिवारी का जेन ज़ेड स्टाइल पिछले कुछ समय से हमारे रडार पर है. उनका समर स्टाइल ब्रीज़ी सिलुएट्स के बारे में है जिसमें एक्ट्रेस कमाल की लगती हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ आए प्रिंटेड कटआउट टॉप में कूल समर वाइब्स बिखेरीं. अपने लुक को कलरफुल स्पिन देने के लिए उन्होंने इसे ऑरेंज मिनी स्कर्ट के साथ पेयर किया था.
पलक तिवारी के ऑफ-ड्यूटी स्टाइल को हमेशा हाई स्कोर मिलता है. यहां तक कि सबसे कैजुअल आउटफिट में भी, वह हमेशा आकर्षक स्टेटमेंट बनाने में कामयाब होती हैं. हाल ही में, उन्हें स्लिंकी ब्राउन बॉडी-हगिंग ड्रेस में देखा गया था. यह ड्रेस प्लंजिंग नेकलाइन और मिडी स्टाइल के साथ थी. न्यूड मेकअप और खुले बाल उनके इस लुक पर पूरी तरह से सूट कर रहे थे.
>
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं