Hair Care: बाल ज्यादातर हेयरलाइन के आस-पास गिरना शुरू होते हैं. हेयरलाइन से बाल कम होने पर सीधा स्कैल्प नजर आती है और इससे ऐसा लगने लगता है कि व्यक्ति गंजेपन का शिकार हो रहा है. इस तरह बालों का झड़ना, हार्मोनल इंबैलेंस, जेनेटिक्स के कारण, तनाव से या फिर प्रदूषण और वातावरण के असर से भी बढ़ सकता है. ऐसे में प्याज का रस (Onion Juice) काम आ सकता है. प्याज का रस सल्फर, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन से भरपूर होता है और हेयर फॉलिकल्स को मजबूत करने का काम करता है. यहां जानिए किस तरह कम होते बालों को फिर से उगाने और बाल बढ़ाने के लिए प्याज का इस्तेमाल किया जा सकता है.
नींद से लेकर शरीर में आयरन की कमी के लिए कौनसा फल है अच्छा, बता रही हैं न्यूट्रिशनिस्ट
कम होते बालों के लिए प्याज का तेल | Onion Hair Oil For Receding Hairline
प्याज के रस से बेहद आसानी से घर पर प्याज का तेल बनाया जा सकता है. इस तेल से हेयर ग्रोथ (Hair Growth) प्रोमोट होती है, स्कैल्प को एंटीबैक्टीरियल गुण मिलते हैं, ब्लड सर्कुलेशन बेहर होता है और हेयर फॉल कम होने लगता है.
प्याज का तेल बनाने के लिए एक कटोरी नारियल का तेल लें और उसमें प्याज का रस डालकर आंच पर पकाने के लिए रख दें. आप चाहे तो प्याज को काटकर भी इस तेल में डालकर पका सकते हैं. इस तेल को पकाने के बाद आंच बंद कर दें. तैयार है प्याज का तेल. इस प्याज के तेल को हफ्ते में 2 से 3 बार सिर की मालिश के लिए इस्तेमाल करें.
बालों पर प्याज का तेल लगाने के लिए हथेली पर प्याज का रस निकाल लें. तेल अगर हल्का गर्म हो तो और बेहतर है. इस तेल को सिर पर स्कैल्प पर डालें और मलना शुरू करें. इसे सिर की जड़ों से सिरों तक लगाएं. तेल लगाकर एक से डेढ़ घंटा रखें और उसके बाद शैंपू से धोकर साफ कर लें. प्याज का तेल हेयर ग्रोथ प्रोमोट करता है.
प्याज का तेल लगाने के फायदे- प्याज का तेल हेयर फॉलिकल्स को मजबूत करता है.
- प्याज के तेल से स्कैल्प को फायदेमंद एंटी-ऑक्सीडेंट्स मिलते हैं.
- ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने से स्कैल्प तक ऑक्सीजन बेहतर तरह से मिलता है.
- सिर पर जमा डैंड्रफ हटाने में भी प्याज का रस असर दिखाता है.
- इससे बालों का टेक्सचर भी बेहतर हो जाता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं