विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2023

New Year 2024: नए साल में ज्यादा घूमने का बना रहे हैं प्लान तो यहां देखें कितनी सारी लंबी छुट्टियां मिलेंगी

Holidays list 2024: नए साल में पड़ने वाली छुट्टियों को लेकर सभी बहुत उत्साह में रहते हैं. अगर आप भी उनमें से हैं तो आइए आपको बताते हैं 2024 में कितनी सारी लंबी छुट्टियां लगने वाली है.

New Year 2024: नए साल में ज्यादा घूमने का बना रहे हैं प्लान तो यहां देखें कितनी सारी लंबी छुट्टियां मिलेंगी
Long Weekends of 2024: नए साल में मिलेंगी इतनी सारी लंबी छुट्टियां.

अंकित श्वेताभ: नया साल 2024 आने ही वाला है. हर कोई साल के आने से पहले उसमें आने वाली छुट्टियों को लेकर एक्साइटेंड नजर आता है. नए साल आने से पहले ही पूरे साल को लेकर कई लोग अपना टूर (Tours in New Year) प्लान कर लेते हैं. ऐसे में सभी हॉलिडे लिस्ट (New Year 2024 Holiday List) सबसे पहले देखते हैं. अगर आप भी नए साल में कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं कि 2024 में कितनी सारी लंबी छुट्टियां (Long Weekends of 2024) हैं. उससे पहले बता दें कि 2024 में कारी छुट्टियों की संख्या की बात करें तो 17 ऑफिशियल छुट्टियां हैं और 30 अन्य अवकाश हैं.

साल 2024 में छुट्टियों की लिस्ट | 2024 Holiday List

26 जनवरी, शुक्रवार-गणतंत्र दिवस

25 मार्च, सोमवार-होली

29 मार्च, शुक्रवार-गुड फ्राइडे

11 अप्रैल, गुरुवार-ईद-उल-फितर

17 अप्रैल, बुधवार-रामनवमी

Latest and Breaking News on NDTV

21 अप्रैल, रविवार-महावीर जयंती

23 मई, गुरुवार-बुद्ध पूर्णिमा

17 जून, सोमवार-ईद-उल-अजहा (बकरीद)

17 जुलाई, बुधवार-मुहर्रम

15 अगस्त, गुरुवार-स्वतंत्रता दिवस

Latest and Breaking News on NDTV

26 अगस्त, सोमवार-जन्माष्टमी

16 सितंबर, सोमवार-मिलाद-उन-नबी

02 अक्टूबर, बुधवार-गांधी जयंती

12 अक्टूबर, शनिवार-दशहरा

31 अक्टूबर, गुरुवार-दिवाली

15 नवंबर, शुक्रवार-गुरु नानक जयंती

25 दिसंबर, सोमवार-क्रिसमस

Latest and Breaking News on NDTV

2024 में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड | 2024 Long Weekends

13 जनवरी,शनिवार-लोहड़ी  
14 जनवरी, रविवार-मकर संक्रांति
15 जनवरी, सोमवार-पोंगल 
26 जनवरी, शुक्रवार-गणतंत्र दिवस
27 व 28 जनवरी-वीकेंड

Latest and Breaking News on NDTV

8 मार्च, शुक्रवार-शिवरात्रि
9 मार्च, शनिवार-गुड़ी पड़वा
10 मार्च, रविवार
23 व 24 मार्च-वीकेंड
25 मार्च, सोमवार-होली
29 मार्च-गुड फ्राइडे
30 व 31 मार्च-वीकेंड

23 मई, गुरुवार-बुद्ध पूर्णिमा
24 मई, शुक्रवार-ऑफ लें
25 व 26 मई-वीकेंड

15 व 26 जून-वीकेंड
17 जून, सोमवार-बकरीद
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com