विज्ञापन

नवरात्रि गरबा नाइट्स में जरूर ट्राई करें ये लेटेस्ट बिंदी डिज़ाइन्स, आपके लुक में लगा देंगी चार चांद

Bindi Design: इस नवरात्रि, गरबा और डांडिया नाइट्स में यूनिक दिखने के लिए बिंदी डिज़ाइन को ज़रूर ट्राई करें. ओम, रंग-बिरंगी, सिंपल, घुमावदार और गोल स्टाइल की बिंदी से आपका ट्रेडिशनल लुक और भी खूबसूरत लगेगा.

नवरात्रि गरबा नाइट्स में जरूर ट्राई करें ये लेटेस्ट बिंदी डिज़ाइन्स, आपके लुक में लगा देंगी चार चांद
हर दिन अलग लुक पाने के लिए अपनाएं ये यूनिक बिंदी स्टाइल्स

Latest Bindi Designs For Garba: नवरात्रि आने ही वाली है और हर जगह गरबा-डांडिया नाइट्स की तैयारी ज़ोरों पर है. ऐसे में लड़कियां और महिलाएं अपने ट्रेडिशनल लुक को यूनिक बनाने के लिए मेकअप से लेकर एक्सेसरीज़ तक हर चीज़ पर ध्यान देती हैं. और जब बात डांडिया नाइट्स की हो, तो माथे पर सजाई गई खूबसूरत बिंदी (Bindi Designs for Garba) पूरे लुक को चार चांद लगा देती है.

Latest and Breaking News on NDTV

ओम डिज़ाइन वाली बिंदी (Om Style Bindi)

फिल्म राम-लीला के बाद से ओम डिज़ाइन की बिंदी ने खूब पॉपुलैरिटी पाई. अगर आप गरबा नाइट्स में भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं, तो माथे पर ॐ के आकार की बिंदी बनाकर डांस फ्लोर पर उतरें.

Latest and Breaking News on NDTV

ये आपके लुक में ट्रेडिशनल टच के साथ डिवाइन वाइब भी जोड़ देगी.

Latest and Breaking News on NDTV

रंग-बिरंगी बिंदी डिज़ाइन (Colorful Bindi Designs)

गरबा सिर्फ एक दिन नहीं, पूरे नौ दिनों का उत्सव है. हर दिन नया लुक पाने के लिए आप रंग-बिरंगी बिंदियों को अलग-अलग पैटर्न में लगाकर आईलाइनर से स्टाइलिश डिजाइन बना सकती हैं. ये आपको सबसे अलग और फेस्टिव रेडी लुक देगा.

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

सिम्पल लेकिन स्टाइलिश बिंदी (Simple Yet Stylish Bindi)

अगर आपके पास टाइम कम है लेकिन गरबा नाइट में अट्रैक्टिव दिखना चाहती हैं, तो सिंपल बिंदी डिज़ाइन भी आपका लुक पूरा कर सकती है. एक छोटी सी गोल बिंदी के साथ हल्का मेकअप आपको सिंपल और एलीगेंट लुक देगा.

Latest and Breaking News on NDTV

घुमावदार बिंदी स्टाइल (Curved Bindi Design)

चेहरे की शेप के हिसाब से बिंदी लगाने का अलग ही असर होता है. अगर आपका चेहरा पतला या गोल है, तो माथे पर हल्की लंबी और घुमावदार डिजाइन वाली बिंदी लगाएं. ये आपके चेहरे की खूबसूरती को और निखारेगी.

Latest and Breaking News on NDTV

गोल बिंदी का मैजिक (Round Bindi Style)

गोल बिंदी हमेशा क्लासिक मानी जाती है. लेकिन इसमें ट्विस्ट डालने के लिए आप उसके चारों ओर छोटे-छोटे डिजाइन बना सकती हैं. ये मिनिमल लेकिन एलीगेंट लुक आपको खास बनाएगा.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com