Easy way to do facial : नारियल पानी आपकी स्किन के लिए बहुत हेल्दी माना जाता है. क्योंकि यह आपको हाइड्रेट रखता है जो कि चमकती त्वचा के लिए बहुत जरूरी है. इससे चेहरे पर कील मुंहासे नहीं निकलते हैं. इससे त्वचा बेदाग रहती है. आज हम आपको यहां पर नारियल की मलाई कैसे चेहरे को ग्लोइंग बनाएगी इसके बारे में बताने वाले हैं. हम आपको यहां नारियल से 10 मिनट में कैसे आपके चेहरे पर निखार आ सकता है, इसके बारे में बताएंगे.
अंजीर से बनी बर्फी खाने से मिलेंगे सेहत को एक नहीं बल्कि अनगिनत फायदे
नारियल पानी से फेशियल
स्किन टोन करें- आप नारियल पानी से स्किन को टोन कर सकते हैं. त्वचा को हाइड्रेटेड एवं चमकदार बनाकर रख सकती हैं. नारियल पानी में प्राकृतिक मॉइश्चराइजर गुण होते हैं, साथ ही इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होता है. इसको फेस पर अप्लाई करने से डीप क्लीनिंग होती है.
आप नारियल पानी में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर कॉटन बॉल्स डिप करके फेस पर लगाएं. फिर आप इसे 2 मिनट के लिए फेस पर लगा हुआ छोड़ दीजिए. ताकि फेस पर अच्छे से ऑबजर्व हो जाए.
स्क्रबिंग - आप फिर ओट्स को पीसकर नारियल पानी मिक्स करके चेहरे की स्क्रबिंग करिए. 2 मिनट ही फेस को मसाज दीजिए, इससे ज्यादा देर मसाज करने से स्किन छिल सकती है.
फेस पैक - एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच चावल का आटा लीजिए उसमें 1 बड़ा चम्मच नारियल पानी मिक्स करके पेस्ट तैयार करिए और फेस पर लगाएं. फिर 5 मिनट बाद चेहरे को साफ कर लीजिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं