
Name Personality: हमारी पहचान हमारे नाम से होती है. भारतीय संस्कृत में नाम का बहुत महत्व होता है और पेरेंट बहुत सोच समझकर अपने बच्चे का नाम रखते हैं. नाम किस अक्षर ये शुरू हो रहा है इसका बहुत महत्व होत है. नाम का पहला अक्षर में उस व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ बताता है. अंक शास्त्र के अनुसार, हर अक्षर की अपनी खास ऊर्जा (Ankshathra Me Naam ka Mahatva) होती है और वह हमारे व्यक्तित्व पर प्रभाव (Naam Ka Kya Hota Hi Asar) डालती है. जैसे ही हम किसी व्यक्ति का नाम सुनते हैं, उसी समय उनके व्यवहार, सोचने के तरीके के बारे में जानने कुछ कुछ बात मन में आती है. कुछ अक्षरों से शुरू होने वाले नाम बहुत प्रभावशाली होते हैं और जीवन में भाग्य उनका हमेशा साथ देता है. आइए जानते हैं 4 ऐसे अक्षरों के बारे में जिनसे शुरू होने वाले नाम के बच्चे अपने पेरेंट के लिए गर्व का कारण बनते हैं और अपने जीवन में उन्हें हमेशा मिलता है भाग्य का साथ (Kun Se Naam Wale Bacche Hote Hai Lucky).
दादी-नानी की चीजों से बनवाएं यादों का फोटो फ्रेम, फिर हर पल महसूस होगा उनका अहसास
इन चार अक्षरों से शुरू होने वाले नाम के बच्चे होते हैं भाग्यशाली (Children with these 4 letters are very lucky)
B अक्षर से शुरू होने वाले नाम के बच्चे
बी अक्षर से शुरू होने वाले नाम काफी पॉप्यूलर हैं और बहुत से पेरेंट अपने बच्चे का नाम बी से रखना पसंद करते हैं. जिन बच्चों का नाम B से शुरू होता है, वे पढ़ाई में बहुत तेज होते हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत करने से पीछे नहीं हटते हैं. इस अक्षर से शुरू होने वाले बच्चे जिस भी फील्ड में जाते हैं वहां सफलता पाते हैं और अपनी पहचान बनाते हैं. इस अक्षर से शुरू होने वाले नाम के बच्चे अपनी फैमिली से बहुत प्यार करते हैं.

Photo Credit: Pexels
N अक्षर से शुरू होने वाले नाम के बच्चे
एन भी भारत में बहुत से खूबसूरत नामों का शुरुआती अक्षर है. ऐसे बच्चे जिनके नाम N अक्षर से शुरू होता है, वे अक्सर बहुत निडर और बहादुर स्वभाव के होते हैं. इनको हमेशा नए नए काम करने में मन लगता है. आगे चलकर ये अपने लाइफ में बहुत सफल होते हैं और नाम और धन कमाने में सफल होते हैं.
S अक्षर से शुरू होने वाले नाम के बच्चे
S अक्षर से शुरू होने वाले नाम के बच्चे cहुत तेज दिमाग के होते हैं. इस अक्षर से शुरू होने नाम के बच्चे बचपन से ही सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. कड़ी मेहनत के कारण ये बच्चे जीवन में सफलता की सीढियां चढ़ते हैं और प्रसिद्ध होते हैं.

V अक्षर से शुरू होने वाले नाम के बच्चे होते हैं ईमानदार
V अक्षर से शुरू होने वाले नाम के बच्चे बेहद ईमानदार, मेहनती और धनवान बनते हैं. इन्हें सबकुछ परफेक्ट करना पसंद होता है. यही उन्हें सक्सेस की राह पर ले जाता है. अपने करियर बेहद सीरियस होने के कारण बेहद सफल होते हैं. इस अक्षर से शुरू होने वाले नाम के बच्चे जो भी काम शुरू करते हैं उसे पूरा करके ही मानते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं