विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2024

मूंग, गाजर और सूजी की बजाए खाइए इस सब्जी का हलवा, कब्ज की परेशानी रहती है दूर         

Radish benefits : हलवे में लोग गाजर या फिर सूजी का हलवा ही बनाते हैं, जबकि आप मूली का भी हलवा बनाकर खा सकते हैं. यह कब्ज की परेशानी दूर कर सकता है. 

मूंग, गाजर और सूजी की बजाए खाइए इस सब्जी का हलवा, कब्ज की परेशानी रहती है दूर         
मूली का हलवा आप अगर खाते हैं तो आपको कब्ज की परेशानी कभी नहीं होगी.

Kabj ke pareshani kaise karen door : किचन में सर्दी के मौसम में हलवा और पराठा लगभग हर रोज बनता है . इस मौसम में हरी सब्जियों की पैदावार ज्यादा होती है जिसके कारण सब्जियां सस्ती होती हैं. ऐसे में घर में तरह-तरह के व्यंजन बनते ही रहते हैं. हलवे में लोग गाजर या फिर सूजी का हलवा ही बनाते हैं जबकि आप मूली का भी हलवा बनाकर खा सकते हैं. यह हलवा कब्ज की परेशानी दूर कर सकता है. तो आइए जानते हैं इसके फायदे क्या हैं.

कैसे बनाएं मूली का हलवा

- सबसे पहले मूली को पानी से अच्छे से साफ कर लीजिए. फिर बारीक काट लीजिए. फिर आप पीस लीजिए. इसके बाद उबाल लीजिए.
- इसके बाद आप देसी घी में अच्छे से फ्राई करके उसमें मावा डालकर पकाएं.
- फिर जब हलवा अच्छे से पकने लगे तो उसमें चीनी डालकर पकाएं, फिर आप ऊपर से सूखे मेवे डालकर सर्व करें.

मूली हलवा खाने के फायदे क्या हैं

- मूली का हलवा आप अगर खाते हैं तो आपको कब्ज की परेशानी कभी नहीं होगी. यह हलवा ठंड के मौसम में बहुत लाभकारी होगा. 

- यह बवासीर में भी आराम पहुंचाता है. यह पाचन क्रिया को भी ठीक करता है. आंत की सफाई में मूली बहुत मदद करती है. यह रामबाण है सब्जी है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

                                                    

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com