मॉनसून चाय और पकौड़ों के लिए बेस्ट है, लेकिन आपके कलर्ड बालों के लिए बिल्कुल नहीं. क्योंकि ये मौसम आपके बालों के लिए हेयर फॉल, फ्रिज़ी हेयर, डैंड्रफ जैसी तमाम तरीकों की परेशानियां लेकर आता है. इसकी वजह है मॉनसून में होने वाली ह्यूमिडिटी और बढ़ता हाइड्रोजन लेवल, जिस वजह से आपके बालों को इस मौसम में खास देखभाल की जरुरत होती है. कलर्ड बालों वालों को तो इस मौसम में और भी सावधानियां बरतने की जरुरत पड़ती है. यहां आपको स्ट्रीक्स प्रोफेशनल के टेक्निकल मैनेजर समीर हैमदरे बता रहे हैं कि मॉनसून में कलर्ड बालों की देखभाल कैसे की जाए.
बालों में लगाया है कलर तो धूप में निकलने से पहले पढ़ लें ये 7 जरूरी Tips
1. हमेशा कलर-सेफ शैम्पू का इस्तेमाल करें. आप इस मौसम में पैराबेन फ्री और कलर-सेफ शैम्पू ही यूज़ करें.
2. बालों में शैम्पू के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं. बस ध्यान रखें कि ये कंडीशनर सिर्फ बालों में लगे स्कैल्प पर नहीं.
3. बालों से कंडीशनर निकालने के लिए ठंडे पानी से सिर धोएं. इससे क्यूटिकल्स बंद होने में मदद मिलेगी.
4. गीले बालों में लिव-इन कंडीशनर लगाएं या फिर आप सीरम भी लगा सकते हैं.
5. मॉनसून में बालों को बार-बार धोने से बचें, इससे कलर हल्का होगा.
6. गीले बालों पर स्टाइलिंग मशीनों जैसे ड्रायर, स्ट्रेटनर या फिर कर्लर का इस्तेमाल ना करें.
7. बालों को पूरी तरह से सुखाने के बाद ही उन्हें स्टाइल करें.
8. बालों को स्टाइल करने से पहले उन पर हीट प्रोटेक्टर लगा लें.
VIDEO: बालों में रूसी की समस्या हो तो क्या करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं