Hair Care: बालों की देखरेख में अक्सर ही उन चीजों को शामिल करने की कोशिश की जाती है जो बालों को घना, चमकदार और मुलायम बनाएं. लेकिन, कई बार बहुत आसान से तरीके भी कमाल का असर दिखा देते हैं. अब शैंपू को ही देख लीजिए. हम सभी बालों को शैंपू (Shampoo) करते हैं. लेकिन, शैंपू में एक से दो चीजें मिलाकर बालों पर लगाया जाए और फिर हेयर वॉश किया जाए तो शैंपू का कमाल का असर दिखता है. इससे बाल बेहतर तरह से क्लेंज हो पाएंगे, बाल मुलायम (Soft Hair) बनेंगे, घने बनेंगे, बालों में चमक आएगी और हेयर क्वालिटी भी बेहतर होने लगेगी. यहां जानिए उन चीजों के बारे में जिन्हें शैंपू में मिलाकर हेयर वॉश करने पर फायदा दिखता है.
रात के समय भी जरूरी है त्वचा का ख्याल रखना, जानिए कौनसे स्किन केयर स्टेप्स करने चाहिए फॉलो
शैंपू में इन चीजों को मिलाकर करें हेयर वॉश
नींबू का रसअगर सिर पर डैंड्रफ जमा हुआ है तो शैंपू में नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगाया जा सकता है. नींबू के रस को शैंपू में मिलाकर सिर धोने पर सिर से डैंड्रफ तो हटता ही है, साथ ही स्कैल्प की बेहतर तरह से सफाई होती है जिससे बाल चमकदार दिखते हैं.
जवानी में बाल होने लगे हैं सफेद तो यह होममेड तेल आएगा काम, White Hair नहीं दिखेंगे फिर
एलोवेरा जैलताजा एलोवेरा की पत्ती से गूदा निकालकर भी शैंपू में मिला सकते हैं या फिर शैंपू में एलोवेरा जैल (Aloe Vera Gel) भी डाला जा सकता है. एलोवेरा सिर पर होने वाली खुजली को कम करता है, डैंड्रफ हटाता है, बालों को मुलायम बनाता है और हेयर ग्रोथ प्रोमोट करने में भी असरदार होता है.
चावल का पानीबालों को चावल के पानी (Rice Water) से एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. चावल के पानी को शैंपू के साथ मिलाकर बाल धो सकते हैं या फिर पहले चावल के पानी से सिर धो लें और फिर बालों को शैंपू से धोएं. इससे बाल जड़ों से सिरों तक बेहतर तरह से साफ भी होंगे और चमकदार भी दिखेंगे.
शहद और दूधशहद और दूध ऐसी चीजें हैं जिन्हें साथ मिलाकर बालों पर लगा लिया जाए तो बालों की लटें मलमल सी मुलायम हो जाती हैं. इससे बालों का टेक्सचर भी बेहतर होता है और बाल उंगलियों से फिसलने लगते हैं. एक चम्मच दूध और एक चम्मच शहद (Honey) को पूरे बालों पर लगाएं और 5 मिनट बाद बालों को शैंपू करके धो लें. शैंपू में शहद मिलाकर भी बाल धोए जा सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.