Hair Care: महिला हो या पुरुष,आजकल हर कोई घने और काले बालों की चाहत रखता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं खराब खानपान, लाइफस्टाइल और तनाव की वजह से अकसर लोगों के बाल झड़ने लगते हैं . वैसे तो एक दिन में 50 से 100 बालों का झड़ना आम माना जाता है. लेकिन, जब इससे अधिक बाल झड़ते हैं तो यह गंजेपन का कारण भी बन जाता है. दरअसल, पुदीना (Mint) एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुणों से भरपूर है जो कि स्कैल्प के लिए कारगर तरीके से काम करता है. इसके अलावा, इन पत्तियों में कई और गुण होते हैं जो कि बालों के लिए फायदेमंद होते हैं. पुदीना हेयर पैक (Mint Hair Pack) बालों को दोबारा उगाने में मदद कर सकता है. हालांकि, यह महत्वपूर्ण है कि बालों के लिए पुदीने का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए. आइए जानते हैं पुदीने से हेयर पैक कैसे बनाएं.
त्वचा के लिए फायदेमंद है विटामिन ई कैप्सूल, लेकिन कुछ लोगों को इसके इस्तेमाल से करना चाहिए परहेज
पुदीना हेयर पैक कैसे बनाएं | How To Make Mint Hair Pack
पुदीना हेयर पैक बनाने के लिए पहले पुदीने की पत्तियां लें और इसमें थोड़ा लौंग और मेथी के बीज मिलाकर पीस लें. जब आप इसे पीस लेंगे तो, इसमें एलोवेरा मिला लें और इसे अच्छी तरह से फेंट लें. फिर इन दोनों का एक पेस्ट तैयार करें और इसे अपने बालों पर लगा लें. वहीं, ये आपके बालों के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है और साथ ही आपके बालों की स्कैल्प को साफ करता है जिससे बालों तक पोषण पहुंचता है और इन्हें बढ़ने में मदद मिलता है. इसके अलावा, ये पुदीना हेयर पैक उन कारकों को बढ़ावा देते हैं जिससे नए बालों को आने में मदद मिलती है.
पुदीना हेयर पैक के फायदेडैंड्रफ में कारगर: पुदीना का हेयर पैक लगाने से आपके बालों से डैंड्रफ (Dandruff) कम होता है और साथ ही बालों को कई प्रकार के फायदे मिलते हैं. ये स्कैल्प में जमा गंदगी को साफ करता है और डैंड्रफ को कम करने में मददगार है. इसके अलावा, यह हेयर पैक आपके उन पोर्स को साफ करता है जिसमें गंदगी जमा हो जाती है तो आपके बालों को पोषण नहीं मिलता है और बाल अंदर से खराब होने लगते हैं .
स्कैल्प को ठंडा रखता है: स्कैल्प को ठंडा रखने में पुदीना हेयर पैक कारगर तरीके से काम करता है. बता दें कि यह आपकी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है और साथ ही ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है जिससे आपके बालों की ग्रोथ बढ़ने (Hair Growth) में मदद मिलती हैं.
Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजनNDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं