अगर आपको फिटनेस इंस्पिरेशन की जरूरत हो तो मिलिंद सोमन (Milind Soman) की इस तस्वीर को देखिए. 53 साल के मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन की ये लेटेस्ट फोटो वायरल हो रही है. दिन-ब-दिन फिटनेस के लिए बढ़ते उनके प्यार को देख फैन्स भी सोच में है कि कैसे कोई इतना फिट रह सकता है. हाल ही में मिलिंद सोमन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की. इस फोटो में वो अंडरवाटर रनिंग करते हुए दिख रहे हैं. उससे भी खास बात ये कि वो अपनी पीठ पर 12 किलो वजन रख पानी में दौड़ रहे हैं.
इस फोटो को शेयर करते हुए मिलिंद सोमन ने लिखा, '10 दिन पहले आइसलैंड में हुई डाइव की तैयारी करने के लिए पीठ पर 12 किलो वजन रख अंडरवाटर रनिंग. सही तैयारी हो तो सबकुछ मुमकिन है, चाहे वो 2 डिग्री सेल्सियस में फ्री डाइव ही क्यों ना हो. अपने लक्ष्य को समझो और उसी हिसाब से आगे बढ़ो. ज़िंदगी में फिर सबकुछ हासिल कर सकते हो.'
मिलिंद सोमन की इस शानदार पोस्ट पर उनकी पत्नी अंकिता कुंवर ने कमेंट कर लिखा, 'तुम गजब के इंसान हो.'
वहीं, ऐसा पहली बार नही है जब मिलिंद सोमन ने अपनी फिटनेस से जुड़ी कोई पोस्ट की हो. इससे पहले भी मिलिंद सोमन पुश-अप्स और रनिंग करते हुए भी काफी वीडियो और फोटोज़ शेयर कर चुके हैं.
पुश-अप्स करते हुए मिलिंद सोमन...
रनिंग करते हुए मिलिंद सोमन...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं