विज्ञापन

Christmas Wishes, Quotes, Images: इन शानदार संदेशों के साथ अपनों को कहें Merry Christmas, भेजें ये खास Messages और Photos

Merry Christmas Wishes, Images Quotes: यहां हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं. इन्हें सोशल मीडिया के जरिए भेजकर आप अपनों को खास अंदाज में क्रिसमस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Christmas Wishes, Quotes, Images: इन शानदार संदेशों के साथ अपनों को कहें Merry Christmas, भेजें ये खास Messages और Photos
इन संदेशों के साथ अपनों को कहें- Merry Christmas

Merry Christmas Wishes, Images Quotes: हर साल 25 दिसंबर को दुनियाभर में खूब धूमधाम के साथ क्रिसमस मनाया जाता है. यह दिन ईसाई धर्म के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इसी दिन प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ था. लेकिन समय के साथ-साथ क्रिसमस सिर्फ एक धर्म तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब हर समुदाय के लोग खूब उत्साह के साथ ये पर्व मनाते हैं. क्रिसमस के मौके पर घरों को रंग-बिरंगी लाइट्स से सजाया जाता है, क्रिसमस ट्री लगाया जाता है और स्वादिष्ट केक बनाए जाते हैं. लोग एक-दूसरे को तोहफे देते हैं, बच्चों के लिए सांता क्लॉज बनते हैं और परिवार, दोस्तों के साथ हंसी-मजाक करते हुए इस खास दिन को यादगार बनाते हैं. हालांकि, इसकी शुरुआत लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश देकर करते हैं. इसी कड़ी में यहां हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही चुनिंदा शुभकामना संदेश लेकर आए हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर- 

लाल कपड़े और सफेद दाढ़ी में ही क्यों दिखते हैं Santa Claus? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी

इन शानदार संदेशों के साथ अपनों को कहें Merry Christmas

हंसते-मुस्कुराते केक तुम खाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख-दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना,
बहुत प्यार से ये क्रिसमस मनाना.

Merry Christmas

Latest and Breaking News on NDTV

 

आपकी आंखों में बसे हों जो भी सपने,
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
यह क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए बस यही है हमारी शुभकामनाएं.

Merry Christmas 2025

फरिश्ता बनकर आएगा कोई,
सारी उम्मीदें पूरी करके जाएगा कोई,
क्रिसमस के इस खास दिन पर,
गिफ्ट में खुशियां देकर जाएगा कोई.

Merry Christmas

Latest and Breaking News on NDTV

 

होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,
मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,
देखो आ रहा है क्रिसमस लेकर अपने संग,
ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग.

Merry Christmas

Latest and Breaking News on NDTV

 

सांता लाए आपके लिए उपहार,
जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,
सब करें आपको दुलार,
क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार.

Merry Christmas
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com