Hartalika Teej 2019: हरतालिका तीज का मौका है और ऐसे में हाथों पर मेहंदी ना लगे, ऐसा कैसे हो सकता है. ये तीज ही खास शादीशुदा महिलाओं के लिए होती है. इस दिन वो सभी 16 श्रृंगार करती हैं. इनमें मेहंदी भी शामिल है. इसलिए यहां खास मेहंदी डिज़ाइन्स दिखाए जा रहे हैं, जिन्हें आप इस तीज अपने हाथों पर लगाएं. बता दें, हरियाली तीज (Hariyali Teej) और कजरी तीज (Kajari Teej) की तरह ही हरतालिका तीज (Hartalika Teej) के दिन भी गौरी-शंकर की पूजा की जाती है. हरतालिका तीज का व्रत बेहद कठिन है. इस दिन महिलाएं 24 घंटे से भी अधिक समय तक निर्जला व्रत करती हैं. मान्यता है कि हरतालिका तीज का व्रत करने से सुहागिन महिला के पति की उम्र लंबी होती है जबकि कुंवारी लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है. यह त्योहार मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मनाया जाता है. कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में इस व्रत को "गौरी हब्बा" (Gowri Habba) के नाम से जाना जाता है.
Hartalika Teej 2019: 1 सितंबर या 2 सितंबर में से किस दिन रखें हरतालिका तीज का व्रत?
Hartalika Teej 2019: जानिए हरतालिका तीज की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्व
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं