
हरियाली तीज, एक जीवंत हिंदू त्योहार, उत्तर भारत में विशेष रूप से राजस्थान और उत्तर प्रदेश में उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को आमतौर पर जुलाई या अगस्त में मनाया जाता है. 2025 में हरियाली तीज 27 जुलाई को पड़ रही है जो भक्ति, आनंद और सांस्कृतिक वैभव से भरा दिन है. यह त्योहार पौराणिक कथाओं में गहराई से निहित है जो भगवान शिव और देवी पार्वती के दिव्य मिलन का उत्सव है. बताया जाता है कि पार्वती की अटूट भक्ति ने शिव को उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करने के लिए प्रेरित किया. इसलिए, हरियाली तीज विवाहित महिलाओं के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है जो अपने पति की लंबी उम्र और वैवाहिक सुख के लिए प्रार्थना करती हैं. जबकि अविवाहित महिलाएं एक प्रेममय जीवनसाथी की कामना करती हैं.
काजल राघवानी का हिट तीज सॉन्ग
इस खास मौके के लिए हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में कई गाने भी हैं. ऐसा ही एक पॉपुलर गाना हम आपको सुनाने जा रहे हैं. ये गाना फिल्म 'ससुरा बड़ा सतावेला' फिल्म से है. इसमें काजल राघवानी और प्रदीप पांडेय चिंटू लीड रोल में नजर आ रहे हैं. करीब दो साल पहले युट्यूब पर शेयर किए गए इस तीज स्पेशल गाने 'कब्बो छूटे ना साथ' तो अब तक 8.4 मिलियन लोग देख चुके हैं.
इस त्योहार पर क्या होता है खास?
“हरियाली” शब्द का अर्थ है हरा-भरा, जो मानसून के दौरान प्रकृति की सुंदरता के बारे में बताता है. हरियाली तीज पर महिलाएं हरे रंग के कपड़े पहनती हैं जो समृद्धि का प्रतीक है और मेहंदी, गहने और चूड़ियों से खुद को सजाती हैं. फूलों से सजे झूले इस त्योहार की पहचान हैं जहां महिलाएं एक साथ मिलकर पारंपरिक लोक गीत गाती हैं और खेल-कूद का आनंद लेती हैं जो बचपन की यादों को ताजा करता है. इस दिन महिलाएं उपवास रखती हैं और मंदिरों में शिव-पार्वती की पूजा करती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं