विज्ञापन

मीशो, अमेजॉन, फेसबुक और इंस्‍टाग्राम क्‍या बेच रहे हैं नकली ब्‍यूटी प्रॉडक्ट्स ? खरीदने से पहले ऐसे कीज‍िए पड़ताल

Online Beauty Market Truth: आप महंगे से महंगे विदेशी ब्यूटी प्रोडक्ट के बारे में सर्च कीजिए. आपको वो बेहद कम दाम में ऑनलाइन में मिल जाएंगे. लेकिन क्या वो वाकई ऑरिजनल हैं. चलिए जानते हैं ऑनलाइन मार्केट में फेक ब्यूटी प्रोडक्ट्स किस रेट में उपलब्ध हैं, जो आपकी स्‍क‍िन को खराब ना कर दें.

मीशो, अमेजॉन, फेसबुक और इंस्‍टाग्राम क्‍या बेच रहे हैं नकली ब्‍यूटी प्रॉडक्ट्स ? खरीदने से पहले ऐसे कीज‍िए पड़ताल
ऑनलाइन म‍िल रहे हैं नामी ब्‍यूटी ब्रैड्स नकली. खरीदने से पहले जान लीज‍िए.

Online Beauty Market Truth: सोचिए, आप इंडिया में रहते हैं. आपकी ख्वाहिश है कि आप दुनिया का बेस्‍ट लिप ट्रीटमेंट करवा सकें. लेकिन आपके पास न तो कोई रिश्तेदार है जो विदेश में रहता  है और न ही आपके पास हजारों रुपए का हैली बीबर का रोड लिप ट्रीटमेंट खरीदने का बजट है.  मेकअप (Online Makeup Kit) की बात न करके दूसरे प्रोडक्ट्स की बात करते हैं. जैसे हो सकता है आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस अजीब से दिखने वाले Labubu Monster Doll से प्यार हो गया है, जो हर किसी के पास है. लेकिन ये इतनी महंगी है कि आप अफोर्ड नहीं करना चाहते तो आप क्या करेंगे.
कुछ लोग आपको सलाह देंगे कि बजट नहीं है तो खरीदना ही क्यों?  लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो जिद्दी और ब्रांड्स के दीवाने होते हैं. उनके लिए इंडिया में एक तरीका मिल ही जाता है. असली चीज नहीं मिल रही? कोई बात नहीं, उसकी नकल यानी कॉपी (Beauty Product First Copy) मिल जाएगी. जिसे डुप्लीकेट नहीं कहा जा सकता. ये पूरी की पूरी नकली चीजें होती हैं, जिसमें वही ब्रांडिंग, वही पैकिंग होती है, बस दाम एकदम सस्ते होते हैं. ऑनलाइन मार्केट में ये चीजें भरी पड़ी है. एनडीटीवी ने ऑनलाइन मार्केट की तहत तक जाकर इन चीजों का खंगाला और जाना कि लोग क्या खरीद रहे हैं. यकीन मानिए बहुत दिलचस्प फेक्ट्स निकलकर सामने आए 

Latest and Breaking News on NDTV

इंडिया में नकली सामानों का पुराना खेल (Fake Beauty Product Online)

  • भारत में नकली सामान कोई नई बात नहीं है. जब ग्लोबल ब्रांड्स इंडिया में आए, तो असली सामान का सपना देखना भी महंगा हो गया.
  • जब मांग ज्यादा थी, लेकिन असली चीजें दूर थीं, तो बाजार ने भी अपनी 'देसी जुगाड़' लगा दी.
  • जैसे D'manoj Pizza, जो Domino's Pizza की हूबहू कॉपी था. जब Domino's को पता चला, तो उन्होंने भी इस पर मजेदार रिएक्शन दिया और लिखा, "भाई, इसका एड्रेस मिलेगा?"
  • आज ये खेल हर इंडस्ट्री में फैल चुका है - फूड से लेकर फैशन और ब्यूटी तक.
  • दिल्ली का सरोजिनी नगर, कोलकाता का एस्प्लानेड, मुंबई का लिंकिंग रोड - हर जगह ब्रांड्स की नकली कॉपी खुलेआम बिकती हैं.
  • यहां दुकानदार थोड़ी सी स्पेलिंग बदल देते हैं, लोगो थोड़ा घुमा देते हैं या लिपस्टिक का शेड हल्का बदल देते हैं.
  • लेकिन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में मामला खतरनाक होता है, क्योंकि यहां सिर्फ लुक्स नहीं, सेहत भी जुड़ी होती है.
ऑनलाइन मार्केट में अब खेल ज्यादा बड़ा है 

अब तो गेम ऑनलाइन शिफ्ट हो गया है. पहले लोकल मार्केट में पता रहता था कि आप नकली चीज़ खरीद रहे हैं, पर ऑनलाइन सब कुछ असली जैसा लगता है.
Meesho, Facebook Marketplace, Instagram, Amazon… सब पर नकली चीजें बिक रही हैं. और सबसे बड़ी बात - लोग खरीद भी रहे हैं.

Meesho

Meesho पर सस्ते सामान की भरमार है. कंपनी कहती है कि ये सीधे मैन्युफैक्चरर से सामान दिलवाते हैं.
पर असल में ये नकली प्रोडक्ट्स का अड्डा बन गया है, खासतौर पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स का.
Hailey Bieber की Rhode Lip Treatment जो इंडिया में आती ही नहीं, Meesho पर सिर्फ 500 रुपए में मिल रही है.
यहां तक कि Dior और Gisou के भी नकली लिप ऑयल्स मिल जाते हैं, बस नाम में हल्का सा फर्क.

Facebook Marketplace

Facebook Marketplace भी पीछे नहीं है.
यहां घर के पौधों से लेकर हैंडबैग्स तक सब बिकता है - अब नकली ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी.
यहां इतने सस्ते दाम में प्रोडक्ट्स मिलते हैं कि यकीन करना मुश्किल हो जाए.

Instagram

Instagram भी अब नकली मेकअप बेचने वालों का हॉटस्पॉट बन गया है.
यहां Reels के जरिए लोग बिना नाम बदले ही ब्रांड्स की हूबहू कॉपी बेच रहे हैं.
खासतौर पर परफ्यूम्स में नकली सामान की भरमार है.

Amazon और Flipkart


Amazon और Flipkart जैसी बड़ी कंपनियां भी इससे अछूती नहीं हैं.
ऐसे ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स यहां मिल रहे हैं, जो इंडिया में लॉन्च ही नहीं हुए हैं.
जैसे वायरल Bio-Collagen Overnight Mask, जो Blinkit तक पर दिख रहा है.

आखिर लोग नकली चीजें क्यों खरीद रहे हैं?

  • सबसे बड़ी वजह है - FOMO यानी "फियर ऑफ मिसिंग आउट".
  • इंस्टाग्राम्स रील्स और सोशल मीडिया पर हर चीज़ इतनी जरूरी दिखती है कि लोग सोचते हैं - "हम पीछे तो नहीं रह जाएंगे?"
  • जब हर कोई Rhode Lip Treatment लगाकर फोटो डाल रहा है या Labubu Doll लेकर रील बना रहा है, तो अंदर से बेचैनी बढ़ जाती है.
  • जब असली चीज़ महंगी है या इंडिया में उपलब्ध नहीं है, तब नकली सस्ते में मिलना सही सौदा लगती है.

दूसरी वजह है स्टेटस.

  • कुछ लोगों को फर्क नहीं पड़ता कि प्रोडक्ट काम करता है या नहीं, बस वो फोटो में दिखना चाहिए.
  • Fake Dior Gloss भी इंस्टाग्राम पर लाइक्स तो दिला ही देता है.

तीसरी वजह है पैसा.

  • जब असली चीज़ ₹5000 से ऊपर है और नकली सिर्फ ₹400 में, तो बहुत लोग सोचते हैं - "दिखने में तो वही है, चलो ले लेते हैं."
  • और चौथी वजह है आसान उपलब्धता.
  • असली ब्रांड्स इंडिया में भेजते नहीं या भारी कस्टम्स लगाते हैं.
  • वहीं Meesho या Instagram Seller 2-4 दिन में घर पहुंचा देते हैं, वो भी सस्ते में.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com