विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 24, 2023

परिणीति के लिए मनीष मल्होत्रा तैयार कर रहे हैं खास लहंगा, इससे पहले भी कई सेलेब ने पहनी है इस फैशन डिजाइनर की ड्रेस

Parineeti Chopra Wedding: आप नेता राघव चड्डा के साथ परिणीति चोपड़ा 24 सितंबर को शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रही हैं. इस स्पेशल शादी के लिए उनका वेडिंग लहंगा मनीष मल्होत्रा तैयार कर रहे हैं.

Read Time: 4 mins
परिणीति के लिए मनीष मल्होत्रा तैयार कर रहे हैं खास लहंगा, इससे पहले भी कई सेलेब ने पहनी है इस फैशन डिजाइनर की ड्रेस
Parineeti Chopra Lehenga: शादी में मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहनेंगी परिणीति.

Parineeti Chopra Wedding Lehenga: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड (Bollywood) में शादियों की लाइन लग गई है. हर 5 से 6 महीने में किसी ना किसी एक्ट्रेस (Actress) की शादी हो रही हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की भी 24 सितंबर 2023 को शादी होने वाली है. वह आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा (Raghav Chadda) के साथ सात फेरे लेंगी. दोनों की शादी रॉयल थीम (Royal Theme) पर बेस्ड होगी, जिसमें राजनीति और बॉलीवुड से जुड़े काफी सारे नामचीन चेहरे शिरकत करेंगे. इस खास मौके पर परिणीति का लहंगा मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) द्वारा डीजाइन किया गया है. हालांकि अभी ये नहीं पता कि वह लहंगा कैसा दिखता है या कितने का है. मगर वेंडिंग थीम की अगर बात की जाएं तो लहंगा भी काफी रॉयल होने वाला है.

बॉलीवुड में काफी फेमस है डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कपड़े

मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड के एक जाने-माने ड्रेस डिजाइनर (Dress Designer) हैं. बढ़ी बजट की फिल्मों में, हाई प्रोफाइल शादी-पार्टियों में इनके डिजाइन किए हुए कपड़े काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं. करण जौहर (Karan Johar) की ज्यादातर फिल्मों के लिए मनीष ने ही ड्रेस डिजाइन किया है. अगर बात करें परिणीति की, तो मनीष मल्होत्रा इनके काफी करीबी दोस्त भी हैं और परिणीति ने इससे पहले भी कई बार उनके डिजाइन किए हुए कपड़े पहने है. इसके पहले भी कई बॉलीवुड दुल्हनों ने मनीष के डिजीइन किए हुए लहंगे पहने हैं. आइए जानते हैं कौन हैं वे एस्ट्रेसेस.

Latest and Breaking News on NDTV

इन अभिनेत्रियों ने भी पहना हैं मनीष मल्होत्रा डिजाइन लहंगा

कियारा आडवाणी

जैसलमेर में हाल ही में हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Adwani) की शादी का जोड़ा मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन किया था. कियारा ने अपनी शादी पर एम्प्रेस रोज कलर का लहंगा पहना था. इसपर एक खास अंदाज में रोमन आर्कीटेक्चर की डिटेलिंग भी की गई थी. उनकी शादी का जोड़ा रियल स्वरोवस्की क्रिस्टल से बनाया गया था.

Latest and Breaking News on NDTV
प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपनी शादी का थीम काफी ट्रेडिशनल रखा था. उन्होंने एक ट्रेडिशनल लाल लहंगा पहना था जिसका हैंडलूम पारंपरिक था. इस लहंगे पर मोटिफ्स और बारात की डिटेलिंग की गई थी. इस लहंगे का पूरा बॉर्डर वेलवेट का था.

करीना कपूर

करीना के क्लोज फ्रेंड्स की गिनती में मनीष भी आते हैं. जाहीर है कि करीना ने भी अपनी शादी पर मनीष मल्होत्रा डिजाइन का ही पिंक शरारा पहना था. इस पर जरदोजी और फाइन टिला वर्क ने चार चांद लगा दिया था. साथ में गले में अनकट डायमंड चोकर उनकी खूबसूरती को और निखार रहा था.  

Latest and Breaking News on NDTV
उर्मिला मातोंडकर

उर्मिला की शादी काफी ज्यादा प्राइवेट थी. उन्होंने भी मनीष मल्होत्रा डिजाइन का लहंगा कैरी किया था. इस बहुत ही सीम्पल और खास लहंगे पर गुलाब की एम्ब्रॉयड्री की गई थी. यह एक साधारण सिल्क का ब्रोकेड लहंगा था. (प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बालों को घना बना देगा एक्सपर्ट का बताया यह मैजिक वॉटर, चुटकियों में बनकर हो जाएगा तैयार
परिणीति के लिए मनीष मल्होत्रा तैयार कर रहे हैं खास लहंगा, इससे पहले भी कई सेलेब ने पहनी है इस फैशन डिजाइनर की ड्रेस
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया इन 5 ब्यूटी टूल्स का कभी नहीं करना चाहिए इस्तेमाल, हो सकती है त्वचा डैमेज
Next Article
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया इन 5 ब्यूटी टूल्स का कभी नहीं करना चाहिए इस्तेमाल, हो सकती है त्वचा डैमेज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;