
मंदिरा बेदी जितनी अच्छी अभिनेत्री हैं, उतना ही फोकस उनका फिटनेस को लेकर. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वह अकसर अपने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट की फोटोज शेयर करती रहती है.
यह भी पढ़ें
Lunge Exercise Mistakes: वॉकिंग लंजेस एक्सरसाइज करते समय ये 4 गलतियां आपको मांसपेशियों में खिंचाव दे सकती हैं
Weight Loss Tips: गर्म पानी, रोजाना व्यायाम और शुगर का कम सेवन आपको तेजी से वजन कम करने में कर सकता है मदद
Exercise For Beginners: बिगनर्स मसल्स और स्ट्रेंथ बनाने में के लिए इन 5 कारगर एक्सरसाइज को करें
हाल ही में उन्होंने पुल के पास वर्कआउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. मंदिरा नियमित रूप से इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए अपनी वर्कआउट वीडियो शेयर करती रहती है.
इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए, मंदिरा ने लिखा, "हर दिन की गिनती करें. हर दिन को एक प्यारा सा बनाएं. आपके लिए अच्छा स्वास्थ्य, शांति और खुशी हो. हम इन दिनों में दया, करुणा और प्रेम के साथ जियें."
वीडियो में मंदिरा ने पैरो की एक्सरसाइज लेकर स्किपिंग की है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com