विज्ञापन
This Article is From May 11, 2020

शख्स ने कार पार्क करने के लिए निकाली ऐसी तरकीब, आनंद महिंद्रा भी हुए फैन, देखें Video

एक मिनट की इस क्लिप में एक शख्स लाल रंग की कार अपने घर के बाहर मेटल पैनल्स पर पार्क करता हुआ नजर आ रहा है.

शख्स ने कार पार्क करने के लिए निकाली ऐसी तरकीब, आनंद महिंद्रा भी हुए फैन, देखें Video
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है.
नई दिल्ली:

कार चलाने वाले लोग आए दिन पार्किंग की समस्या का सामना करते हैं. कार के लिए पार्किंग स्पेस ढूंढना कई बार लोगों के लिए मुश्लिक हो जाता है क्योंकि यहां लोगों के पास बहुत सारी गाड़ियां तो हैं लेकिन उन्हें पार्क करने की जगह नहीं है. हालांकि, ऐसा लगता है कि अब कार पार्क करने का भी रास्ता मिल गया है. 

दरअसल, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''मैंने इसी तरह के एक डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए एक पंजाब का वीडियो देखा था. लेकिन यह उससे एक कदम आगे है. मुझे इसका जियोमेट्रिकल सॉल्यूशन काफी पसंद आया. मैं यह दावा कर सकता हूं कि जिसने भी इसे डिजाइन किया है वो हमें कुछ आउट ऑफ द बॉक्स आइडिया दे सकता है ताकि हम अपनी फैक्टरी में सुधार कर सकें और बेहतर बना सकें.''

आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को मूल रूप से CCTV IDIOTS नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में उन्होंने ''सुपर सेवर'' लिखा है.

एक मिनट की इस क्लिप में एक शख्स लाल रंग की कार अपने घर के बाहर मेटल पैनल्स पर पार्क करता हुआ नजर आ रहा है. इन मेटल पैन्स को शख्स ने बनाया है. यह पैनल्स वैसे ही हैं, जैसे कार मकैनिक की दुकान में नजर आते हैं. एक बार वह कार को सही जगह खड़ी कर देता है तो वह पैनल समेत उसे अपने घर की सीड़ियों के नीचे की जगह में धकेल देता है.

इस लाजवाब तरीके ने ट्विटर पर लोगों को हैरान कर दिया लेकिन कुछ लोगों को यह डिजाइन ज्यादा पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा, ''प्रॉब्‍लम यह है कि इसमें सिर्फ क्लासिक जेन ही आ सकती है और वो उसे अपग्रेड भी नहीं कर सकता.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: