विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2020

हाई स्लिट येलो गाउन में नजर आईं मलाइका अरोड़ा, देखें शानदार Pics

हाल ही में मलाइका एक कार्यक्रम में येलो कलर के हाई स्लिट गाउन में नजर आईं. दरअसल, मलाइका ने यह गाउन मिस डीवा के रेड कारपेट पर पहना था. 

हाई स्लिट येलो गाउन में नजर आईं मलाइका अरोड़ा, देखें शानदार Pics
मलाइका ने मिस डीवा के ग्रेंड फिनाले में यह गाउन पहना था.
नई दिल्ली:

कभी ट्रेडिशनल तो कभी वेस्टर्न, हर तरह के लुक में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) काफी खूबसूरत लगती हैं. वह हमेशा ही हर ड्रेस में वह काफी एलिगेंट लगती हैं. इसी बीच हाल ही में वह एक कार्यक्रम में येलो कलर के हाई स्लिट गाउन (High Slit Gown) में नजर आईं. दरअसल, मलाइका ने यह गाउन मिस डीवा के रेड कारपेट पर पहना था. 

यह भी पढ़ें: लाल साड़ी और क्रॉप टॉप में छा गईं Malaika Arora, देखें Photo

मलाइका ने इस ईवेंट में गोर्जेएस चक्र का गाउन पहना था. वहीं इस कार्यक्रम के लिए उनका मेकअप दिव्या ने किया था. वहीं तान्या घरवी ने उन्हें स्टाइल किया था. मलाइका ने इस गाउन में कुछ पिक्स अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. 

 मलाइका के मेकअप की बात करें तो उन्होंने इसे काफी सिंपल और लाइट रखा. 

 वहीं अपने लुक को उन्होंने स्ट्रैप्ड येलो हील और स्टेटमेंट ईयरिंग्स के साथ कंप्लीट किया. 

इसके अलावा उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा. बहरहाल, हमें तो मलाइका का ये लुक काफी पसंद आया लेकिन आप बताइए कि आपको उनका यह लुक कैसा लगा? 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: