विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2017

मलाइका अरोड़ा ने पहनी 'छोटी ड्रेस', इंटरनेट यूजर्स ने दी 'तन ढकने की सलाह'

पार्टी में मलाइका ने मरून कलर की ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस को लेकर एक इंस्‍टाग्राम यूजर का मानना है कि ड्रेस जरूरत से ज्‍यादा छोटी थी. वहीं कुछ लोगों ने मलाइका को खुद को ढकने की नसीहत भी दे डाली

मलाइका अरोड़ा ने पहनी 'छोटी ड्रेस', इंटरनेट यूजर्स ने दी 'तन ढकने की सलाह'
क्रिसमस प्री पार्टी की होस्‍ट थीं मलाइका अरोड़ा
मुंबई: बीते गुरुवार मलाइका अरोड़ा ने अपने खास दोस्‍तों को प्री-क्रिसमस पार्टी दी. तस्‍वीरें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पार्टी कितनी रॉकिंग रही होगी. लेकिन इन सबके बीच होस्‍ट मलाइका ने पार्टी में जो ड्रेस पहनी थी उसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इंटरनेट यूजर्स ने मलाइका की ड्रेस पर आपत्ति जताते हुए उन्‍हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. पार्टी में मलाइका ने मरून कलर की ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस को लेकर एक इंस्‍टाग्राम यूजर का मानना है कि ड्रेस जरूरत से ज्‍यादा छोटी थी. वहीं कुछ लोगों ने मलाइका को खुद को ढकने की नसीहत भी दे डाली. एक यूजर ने लिखा, 'मलाइका तुम्‍हें खुद को ढकना चाहिए. ज्‍यादातर समय तुम नशे में धुत्त या लगभग नेकेड होती है.' आपको बता दें कि सोहेल खान की पत्‍नी सीमा खान ने पार्टी की तस्‍वीर अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी और कॉमेंट सेक्‍शन में यूजर्स ने मलाइका को ट्रोल किया. 

Video: मलाइका अरोड़ा का Pole Dance देखकर आप भी कह बैठेंगे OMG!
 

A post shared by Seema Khan (@seemakhan76) on


अब ये तस्‍वीर देख‍िए जिसमें मलाइका उसी मरून ड्रेस में कितनी स्‍टाइलिश लग रही हैं:
 
malaika
 
मलाइका ने भी पार्टी की कुछ तस्‍वीरें अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं. उनकी इस पार्टी में करण जौहर भी शरीक हुए, जिनके साथ उन्‍होंने पाउट वाली सेल्‍फी ली: 

44 की उम्र में 20 की लगती हैं मलाइका अरोड़ा, 15 तस्वीरों में देखें ग्लैमरस लाइफ
 
 

2017 eternal posers. @karanjohar

A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on


मलाइका के गर्ल गैंग की तस्‍वीर:
 

Christmas in the house with the gurls @amuaroraofficial @therealkarismakapoor #bebo

A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on


उम्र के साथ बढ़ रही मलाइका अरोड़ा की हॉटनेस, बिकिनी में यूं दिए पोज

एक और ग्रुप फोटो:

पार्टी में करीना कपूर खान और करिश्‍मा कपूर का स्‍टाइल और अंदाज एकदम क्‍लासी था. करीना जहां इंडो-जापानी फ्यूजन ड्रेस में नजर आईं, वहीं करिश्‍मा ने पोल्‍का डॉट स्‍कर्ट पहनी हुई थी.
 
kareena and karishma
गौरतलब है कि करीना कपूर फिल्‍हाल फिल्‍म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्‍म में उनके साथ सोनम कपूर और स्‍वरा भास्‍कर भी हैं.

VIDEO: तो इस तरह मुन्‍नी बनीं मलायका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: