बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर मुश्किल योगासन करते हुए एक तस्वीर शेयर की है. मलाइका ने हलासन (Halasana) करते हुए खुद की तस्वीर शेयर की है और इसे देख आप भी इंप्रेस हो जाएंगे. अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका (Malaika Arora) ने लिखा, ''तो मैं यहां हूं एक बार फिर आपके लिए वापस से ये करते हुए. आप में से जो भी ये सोच रहे हैं कि सोमवार को क्या करना चाहिए तो चलिए अपनी मसल्स को स्ट्रेच कीजिए.''
आपको बता दें पिछले कुछ वक्त से मलाइका अपनी सोमवार मोटिवेशन पोस्ट शेयर नहीं कर रही थीं. अपनी इस पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, ''मैं जानती हूं कि आप लोग सोच रहे होंगे कि मैं कहा गायब हो गई हूं लेकिन मुझे लगता है कि हम सब को खुद के लिए वक्त चाहिए होता है. लॉकडाउन की वजह से हम शारीरिक और मानसिक तौर पर एक दूसरे के करीब आए हैं. मुझे लगता है कि हम में से बहुत से लोगों ने इस नए नॉर्मल के साथ अपनी जिंदगी जीना सीख लिया है''.
उन्होंने लिखा, ''आपमें से बहुत लोग मुझसे पूछ रहे थे कि मैं घर पर क्या कर रही हूं और किस तरह से अपने वर्कआउट कर रही हूं.'' अपनी पोस्ट को खत्म करते हुए मलाइका ने लिखा, ''हलासन आपके सहानुभूति तंत्रिका तंत्र को शांत करने और विषाक्त पदार्थों को आपके शरीर और आपके दिमाग से बाहर निकालने के लिए जाना जाता है.''
गौरतलब है कि मलाइका अक्सर ही सोशल मीडिया पर एक्सरसाइज करते हुए अपने वीडियो या तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हालांकि, फिलहाल आपका उनके हलासन के बारे में क्या खयाल है और क्या आप ये ट्राय करने वाले हैं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं