टीवी एक्टर माही विज (Mahhi Vij) भले ही अब छोटे पर्दे से दूर हो गई हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टि रहती हैं. दरअसल, माही ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर बेटी तारा की एक बहुत की क्यूट पिक शेयर की है. यह तस्वीर उस वक्त खीचीं गई जब माही ने अपनी बेटी से किस चोरी कर लिया और उनकी बेटी तारा ने एक दम चौंका देने वाला रिएक्शन दिया.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए माही ने लिखा, 'मुझे मेरी जिंदगी में बहुत सी चीजों पर गर्व है. लेकिन मां होने का इस एहसास सबसे खास है'.
आपको बता दें कुछ वक्त पहले ही माही ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने मां बनने के एहसास को लेकर बात की थी. बेटी तारा के जन्म के बारे में बात करते हुए माही ने कहा था, ''तारा के जन्म के बाद पहली बार उसे गोद में लेना और दूध पीलाने का एहसास मेरे लिए बहुत ही खास था और यह मेरी जिंदगी का सबसे खास पल है. मैं सही में उसे पहली बार दूध पिलाते हुए रोने लगी थी.''
उन्होंने कहा था, ''तारा को अपनी गोद में उठाना और उसे देखना बहुत ही खूबसूरत पल था. इस पल को बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. केवल एक मां ही इस एहसास को समझ सकती है. और मेरे लिए यह पल हमेशा मेरी जिंदगी का सबसे खास पल रहेगा.''
गौरतलब है कि माही और उनके पति जय भानुशाली ने पिछले साल अपनी बेटी का स्वागत किया था. बेटी तारा से पहले दोनों ने खुशी और राजीव नाम के दो बच्चों को गोद भी लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं