विज्ञापन

2025 में आ रहे हैं कई लॉन्ग वीकेंड, आज ही कर लें प्लान, एक साथ आएंगी 4-5 दिन की छुट्टियां

long weekends in 2025 full list : साल 2025 घूमने के लिए बहुत शानदार होने वाला है, क्योंकि आपको ऑफिस से ज्यादा छुट्टी नहीं लेनी पड़ेगी. लॉन्ग वीकेंड पर ही आपका काम हो जाएगा.

2025 में आ रहे हैं कई लॉन्ग वीकेंड, आज ही कर लें प्लान, एक साथ आएंगी 4-5 दिन की छुट्टियां
2025 में आ रही है खूब छुट्टियां, अभी से कर लें लॉन्ग वीकेंड का प्लान तैयार

Long Weekend: साल 2025 छुट्टी(Holiday) लेने के लिए बहुत बढ़िया होने वाला है. इस साल कई लॉन्‍ग वीकेंड (Long Weekend) आने वाले हैं जिनकी वजह से आप ढेर सारे ट्रिप्स प्लान कर सकते हैं. ये लॉन्ग वीकेंड जनवरी से शुरू होने वाले हैं और साल के आखिरी तक चलने वाले हैं. इन लॉन्ग वीकेंड पर आप खूब एंजॉय कर सकते हैं और ऐसी जगहों पर जा सकते हैं, जहां पर आप अभी तक कभी गए न हो. आज हम आपको लॉन्ग वीकेंड की लिस्ट बताने वाले हैं साथ ही बताते हैं कि उस मौसम में आप कहां घूमने (Trip) जा सकते हैं.

एक्सपर्ट ने कहा अगर बच्चे की परवरिश अच्छी करनी है तो आज से आपनी ये आदतें सुधार लें, फिर बच्चा बनेगा काबिल

Latest and Breaking News on NDTV

जनवरी 


साल 2025 का पहला लॉन्ग वीकेंड जनवरी में पड़ने वाला है. ये लॉन्ग वीकेंड 11 जनवरी से 14 जनवरी तक होने वाला है. वीकेंड की शुरुआत 11 जनवरी शनिवार से होगी. 12 को रविवार है और बस 13 जनवरी को आपको छुट्टी लेनी होगी. उसके बाद 14 जनवरी को मकर सक्रांति की छुट्टी मिलेगी. इस लॉन्ग वीकेंड पर आप जयपुर, रण ऑफ कच्छ, माउंट आबू जा सकते हैं. सर्दी के मौसम में थोड़ी गर्मी के लिए ये जगह एक दम बढ़िया है.

Latest and Breaking News on NDTV

मार्च 


होली के टाइम ये लॉन्ग वीकेंड आ रहा है. 13 मार्च को गुरुवार है उस दिन से आपकी छुट्टी शुरू होगी. उसके बाद 14 की खेलने वाली होली की छुट्टी और 15-16 तारीख को शनिवार-रविवार है. इस लॉन्ग वीकेंड पर आपको छुट्टी लेने की कोई जरूरत नहीं है. होली के मौके पर आप वृंदावन जा सकते हैं. जहां पर होली के समय में जाना एक अलग ही अनुभव है. वहां पर रंग से लेकर फूलों तक हर तरह से होली खेली जाती है.

Latest and Breaking News on NDTV

अप्रैल 


अप्रैल के महीने में 10 तारीख से लॉन्ग वीकेंड शुरू होने जा रहा है. इसके लिए आपको बस एक दिन की छुट्टी लेनी पड़ेगी. 10 तारीख को महावीर जयंती है. उसके बाद 11 तारीख शुक्रवार को आपको छुट्टी लेनी पड़ेगी. उसके बाद शनिवार-रविवार है. उसके बाद अप्रैल में 18-20 तारीख को भी लॉन्ग वीकेंड आने वाला है. 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी है, तो आपको इस वीकेंड को ऑफ नहीं लेना पड़ेगा. अप्रैल के महीने में आप मसूरी जा सकते हैं. इसके अलावा ट्यूलिप फेस्टिवल में भी जा सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

मई 


मई के महीने में आपको एक लॉन्ग वीकेंड मिलने वाला है. 10 मई को शनिवार है और सोमवार की बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी है. मई के महीने में आप स्पीति वेली, गैंगटॉक, ऋषिकेश घूमने जा सकते हैं. इन जगहों पर आपको गर्मी कम मिलेगी और आप अच्छे से एंजॉय भी कर पाएंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

अगस्त 


15 अगस्त पर इस बार लॉन्ग वीकेंड होने वाला है. 15 अगस्त को शुक्रवार है, तो आपको उसकी छुट्टी है. उसके बाद शनिवार-रविवार को छुट्टी है. उस वीकेंड पर आप उदयपुर, गोवा घूमने जा सकते हैं. ये दोनों ही जगह मानसून के लिए बहुत शानदार है.

Latest and Breaking News on NDTV

सितंबर 


5 सितंबर की ईद और ओणम की छुट्टी है. उसके बाद शनिवार-रविवार की छुट्टी होगी. इस पर भी आपको कोई छुट्टी लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इस महीने में आप पुरी और चिकमंगलूर के कॉफी बागानों में घूमें या कोडईकनाल घूमने जा सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

अक्टूबर


अक्टूबर के महीने में एक नहीं बल्कि तीन लॉन्ग वीकेंड आने वाले हैं. पहला लॉन्ग वीकेंड 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक होने वाला है. बस आपको इसके लिए शुक्रवार 3 अक्टूबर की छुट्टी लेनी होगी. उसके बाद लॉन्ग वीकेंड 18-20 अक्टूबर पर होने वाला है. दिवाली के मौके पर आपको छुट्टी लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी. उसके बाद तीसरा वीकेंड 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक होने वाला है. इसकी शुरुआत 23 अक्टूबर से गुरुवार से होने वाली है. आपको बस 24 अक्टूबर शुक्रवार को छुट्टी लेनी होगी. इस महीने के लॉन्ग वीकेंड पर आप काजीरंगा, मुन्नार, हंपी घूमने के लिए जा सकते हैं. ये जगह सुकून से घूमने वाली है.

Latest and Breaking News on NDTV

दिसंबर 


दिसंबर के महीने में क्रिसमस के मौके पर लॉन्ग वीकेंड आने वाला है. इसके लिए आपको सिर्फ 26 दिसंबर शुक्रवार को छुट्टी लेनी होगी. क्रिसमस के मौके पर आप चार दिन के लिए गोवा, शिलॉन्ग घूमने जा सकते हैं. इस महीने में आपको घूमने में बहुत मजे आने वाले हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com