Mehndi Designs: जल्द ही गणेश चतुर्थी आने वाली है और हर तरफ गणपति बप्पा का रंग बिखरा नजर आ रहा है. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) की धूम में मेहंदी लगाना भी बेहद अच्छा लगता है. अगर आप भी सोच रही हैं कि इस दिन किस तरह की मेहंदी लगाएं तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन (Latest Mehndi Designs) जिन्हें देखकर आप अपने हाथों को सजा सकती हैं. चलिए बिना किसी देरी के इन डिजाइन पर नजर डालें. इनमें आपको बेल, फूल-पत्ती, अरेबिक और फुल हैंड पैटर्न भी मिलेंगे.
लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन | Latest Mehndi Designs
इस मेहंदी की खासियत यह भी है कि इसमें हथेली के बीचोंबीच स्पेस छोड़ा गया है जोकि बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है. यह मेहंदी हथेली से थोड़ी ही बाहर की तरफ लगी है लेकिन हाथों की शोभा बढ़ा रही है. इसमें गुलाब के फूलों के डिजाइन भी बने हैं.
यह फुल हैंड मेहंदी (Full Hand Mehndi) है जिसमें घंटियों का डिजाइन बना है. पूजा के अवसर के लिए तो यह मेहंदी एकदम परफेक्ट है. वहीं, हथेलियों पर देखिए फूलों के डिजाइन को खाली रखा है व उसके बैकग्राउंड को मेहंदी से भरा गया है. पतली कीप से लगी इस मेहंदी में उंगलियों को ऊपर से खाली रखा गया है.
जिन्हें मेहंदी लगाने का शौक है लेकिन लगानी नहीं आती या फिर भरे हाथ लगाने का मन नहीं है तो इस डिजाइन को लगा सकती हैं. यह बहुत ही सिंपल है और देखने में अच्छा भी है. खासकर लड़कियां इस डिजाइन को लगा सकती हैं.
हाथों के पीछे की तरफ इस मेहंदी को लगाया जा सकता है. इसमें ऊपर की तरफ भरा डिजाइन ( Mehndi Pattern) है लेकिन हाथों के निचले हिस्से पर फूल पत्तिया हैं. यह डिजाइन भी कुछ कम सुंदर नहीं है.
रचने के बाद इस मेहंदी से आपके हाथों पर चार-चांद लग जाएंगे. देखने में चाहे यह आपको कठिन लग रही होगी लेकिन लगाने में यह डिजाइन बेहद ही सिंपल है. बस आपको इसे तस्वीर देखकर ध्यान से लगाना होगा.
आंखों के नीचे पड़े काले धब्बों को दूर करती हैं रसोई की ये चीजें, Dark Circles हो जाते हैं दूर
'विक्रम वेधा' के ट्रेलर के स्पेशल प्रिव्यू पर साथ नजर आए ऋतिक रोशन और सबा आजाद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं