विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2021

Latest Bollywood Makeup Trends : गौहर खान ने बताया वह कैसे करती हैं रोज मेकअप, आप भी उनसे ले सकती हैं टिप्‍स

Bollywood Makeup Trends : अगर आप किसी शादी या पार्टी में जाने की तैयारी कर रही हैं और बिल्कुल किसी सेलिब्रिटी की तरह ब्यूटीफुल और नेचुरल दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस गौहर खान के मेकअप टिप्स को फॉलो कर सकती हैं.

Latest Bollywood Makeup Trends : गौहर खान ने बताया वह कैसे करती हैं रोज मेकअप, आप भी उनसे ले सकती हैं टिप्‍स
Trends : पार्टी या वेडिंग की जान बनना चाहती हैं तो गौहर खान के मेकअप टिप्स को फॉलो कर सकती हैं.
नई द‍िल्‍ली:

Bollywood Makeup Trends : फ्रेंड की वेडिंग हो या फिर कोई बड़ा फंक्शन, हर लड़की पार्टी में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है. उसकी ख्वाहिश होती है कि वो अपने लुक्स से सबका अटेंशन अपनी ओर खींच सके. कई बार तो वेडिंग या पार्टी अटेंड करने से पहले लड़कियां पार्लर जा कर कई घंटों तक मेकअप करवाती हैं. उसके लिए अच्छा खासा अमाउंट भी पे करती हैं, लेकिन फिर भी उन्हें अपने पसंद का लुक नहीं मिल पाता. फेस्टिव लुक पाने के लिए आप बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान से इंस्पिरेशन ले सकते हैं. हमने कई बार देखा है गौहर नो मेकअप लुक में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं. गौहर अपनी चमकदार और ग्लोइंग स्किन पर परफेक्ट मेकअप अप्लाई करती हैं जो देखने में बिल्कुल नेचुरल नज़र आता है और देता है सुपर ब्यूटीफुल लुक. अगर आप भी गौहर की तरह हर पार्टी या वेडिंग की जान बनना चाहती हैं तो गौहर खान के मेकअप टिप्स को फॉलो कर सकती हैं.

गौहर खान की इन मेकअप टिप्स को करें फॉलो

अगर आप किसी शादी या पार्टी में जाने की तैयारी कर रही हैं और बिल्कुल किसी सेलिब्रिटी की तरह ब्यूटीफुल और नेचुरल दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस गौहर खान के मेकअप टिप्स को फॉलो कर सकती हैं. हाल ही में गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने मेकअप का एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने बताया है कि किस तरह वो अपनी स्किन का ख्याल रखते हुए मेकअप अप्लाई करती हैं. अगर आप मेकअप लगा रही हैं तो एक बात का खास ख्याल रखने की जरूरत है इससे आपकी स्किन पर कोई नुकसान ना पहुंचे. सेलिब्रिटीज भी जब मेकअप अप्लाई करते हैं उससे पहले अपनी स्किन पर सनस्क्रीन और विटामिन ई मॉइश्चराइजर जरूर लगाते हैं. अगर आप भी फ्रीक्वेंटली और लंबे समय तक मेकअप लगा कर रखती हैं तो ये बहुत जरूरी है कि आप अपनी स्किन का ख्याल रखते हुए अच्छे प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें.

our62l28

Photo Credit: gauhar khan

ऐसे करें स्टेप-बाई-स्टेप नेचुरल मेकअप

सबसे पहले चेहरे को अच्छा सा फेस वॉश लगाकर अपना फेस धो लें. उसके बाद चेहरे पर रोज वॉटर और थोड़ा सा मॉश्चराइजर लगाएं और फिर अपने पसंद का क्लिंजर फेस पर लगा कर गीले टॉवल से चेहरे को पोंछ लें. ऐसा करने से आपके चेहरे पर मौजूद डस्ट और थकान उतर जाएगी और चेहरा फ्रेश नजर आने लगेगा. मेकअप करने से पहले स्किन का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है इसलिए किसी भी अच्छी कंपनी का विटामिन ई बेस्ड मॉश्चराइजर चेहरे पर अप्लाई करें जो आपकी स्किन को सूट करता हो. उसे लगाकर आधा मिनट चेहरे पर मसाज करें फिर अपनी आईब्रोज़ को फिल करें. अब अगले स्टेप में फेस पर अपने स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन अप्लाई करें. ब्लेंडर की मदद से उसे अच्छे से मिला लें. अब आप अपनी नोज़ और चिन को प्रॉपर शेप देने के लिए कंटोरिंग करें. अच्छे से मिक्स हो जाने के बाद अपनी ड्रेस की मैचिंग का आईशैडो लगाएं. हो सके तो लाइट या न्यूड शेड का आईशेड लगाएं. ये आपको नेचुरल लुक देगा. इसके बाद आई लाइनर अप्लाई करें, मस्कारा लगाएं जो आपकी आई लैशेस को वॉल्यूम देगा और उसके बाद फेस पाउडर लगाकर अपने मेकअप को फिक्स कर लें. इसके बाद हाइलाइटर लगाएं ये आपके मेकअप को हाईलाइट करने में मदद करेगा और फिर ब्लशर लगाएं .आंखों में काजल लगाकर अपने आई मेकअप को कंप्लीट करें और उसके बाद अपने पसंद की लिपस्टिक का शेड लगाकर अपना नेचुरल मेकअप लुक को देखें. बिल्कुल किसी सेलिब्रिटी की तरह आप ही ब्यूटीफुल बट नेचुरल लगेंगी.

jpa138c

Photo Credit: gauhar khan

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com