Curd For Skin Care: दही (Curd) सेहत के लिए ही नहीं स्किन केयर (skincare) के लिए भी बहुत काम की चीज है. यह स्किन की डीप क्लींजिंग करने में मदद करता है. अगर रोजाना दही को फेस पर अप्लाई किया जाए तो स्किन नेचुरली मॉइस्चराइजड रहती है. दही स्किन के दाग-धब्बों को भी प्रभावी रूप से कम करने में मदद करता है. इसके अलावा अगर आप चेहरे पर इस तरह से दही लगाएंगे तो पिंपल और पिग्मेंटेशन से भी छुटकारा मिल जाएगा. तो आइए जानते हैं स्किन केयर में दही (Curd for skincare) कैसे मदद कर सकता है.
दही लगाने के फायदे( Benefits of Curd for Skin)
1. पिंपल हटाने में उपयोगीदही में विटामिन सी होता है जो एक्ने और पिंपल की प्राब्लम को कम करने में मदद करता है. इससे सूजन से भी राहत मिलती है जिससे पिंपल जल्दी ठीक होने लगते हैं.
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को गहराई से साफ करता है और चमकदार बनाता है. सनबर्न या पिग्मेंटेशन के कारण मुरझाई स्किन पर दही लगाने से खोया हुआ निखार वापस आ सकता है.
3. स्कीन मॉइस्चराइजर का बेस्ट सोर्सरूखी और बेजान स्किन को दही नमी पहुंचाकर नई जान देता है.
4. एजिंग को करे स्लोदही में मौजूद गुड फैट स्किन से एजिंग के निशान और झुर्रियों को कम करने के भी काम आता है.
ऐसे करें अप्लाई ( How to apply)
स्किन केयर में दही को कई तरीकों से शामिल किया जा सकता है. अगर आप स्किन केयर रूटीन में रोजाना इसका इस्तेमाल करना चाहती हैं तो
- एक कटोरी में दो चम्मच दही लें और इसमें एक चम्मच शहद मिला लें.
- इस पेस्ट को अच्छी तरह से पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं.
- पेस्ट को बीस मिनट तक लगा रहने दें,
- इसके बाद सामान्य पानी से चेहरा साफ कर लें.
- कोशिश करें कि इस पेस्ट को नहाने के पहले अपने चेहरे पर अप्लाई करें.
इसे आप रोजाना लगा सकते हैं. देखते ही देखते आपका चेहरा चांदी की तरह चमकने लगेगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं