अब रखें अपने फेवरिट ड्रेसेज को हमेशा फ्रेश

अब रखें अपने फेवरिट ड्रेसेज को हमेशा फ्रेश

अकसर हम अपनी पसंदीदा ड्रेसेज को बार-बार पहनना पसंद करते हैं, ऐसे में इन्‍हें कई बार धोने या ड्राईक्‍लीन कराने से इनकी चमक खोती जाती है। पर क्‍या आप चाहते हैं कि आपकी फेवरिट ड्रेस सालों तक नई बनी रहें, अगर हां, तो ये टिप्‍स सिर्फ आपके लिए ही हैं।

वॉश करने से पहले जानें लॉंड्रिंग सेटिंग्‍स
पानी जितना गर्म होगा आपके कपड़े उतनी ही साफ धुलेंगे। गर्म पानी ज्‍़यादातर हर कपड़े के लिए ठीक होता है, अस्तर और अधिक गंदे कपड़ों को गर्म पानी से धोने से इनमें मौजूद कीटाणु आसानी से खत्‍म हो जाते हैं। वहीं ठंडा पानी अधिकतर डेलिकेट कपड़ों को वॉश करने लिए इस्‍तेमाल किया जाता है।

फिटनेस टिप: कब्ज़ की परेशानी से छुटकारा दिलाएंगे ये योगासन

प्रेस करें सभंलकर
अगर आपके गारमेंट में डेलिकेट बटन्स लगे हुए हैं तो इन्‍हें किसी कपड़े से कवर करके इनपर प्रेस करें।

पसीने का दाग
जिन शर्ट या टॉप पर पसीने के दाग लग जाते हैं उन्हे वॉश करने से पहले उनपर लेमन जूस स्प्रे करें। नैचुरल एसिड ऐल्कलाइन पसीने के दाग को दूर करता है जिससे इनपर आने वाला पीला निशान असानी से हट जाता है।

कहीं आपको भी अपनी गिरफ्त में न ले ले वायरल इंफेक्‍शन...

मशीन में धोते वक्‍त रखें ध्‍यान
अगर आप वॉशिंग मशीन में कपड़े धो रही हैं तो इन्‍हें धोने के बाद फौरन मशीन से निकाल लें। लम्‍बे समय तक मशीन का इस्‍तेमाल करते रहने से उसमें बदबू आने की आशंका रहती है, इसलिए मशीन को हर 6 महीने में विनेगर से साफ करते रहें।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com