विज्ञापन

करवा चौथ के लिए बेस्ट हैं ये हेयरस्टाइल, लुक में लग जाएंगे चार-चांद, एक टक देखते रह जाएंगे आपके पतिदेव

Karwa Chauth hairstyle: इस करवा चौथ पर सिर्फ सोलह श्रृंगार ही नहीं, हेयरस्टाइल पर भी ध्यान दें. सही हेयरस्टाइल आपके लुक को पर्फेक्ट बनाएगी और पति की तारीफें थमने नहीं देंगी.

करवा चौथ के लिए बेस्ट हैं ये हेयरस्टाइल, लुक में लग जाएंगे चार-चांद, एक टक देखते रह जाएंगे आपके पतिदेव
Karwa Chauth 2025 Hair Style: इस करवा चौथ पर पति की नज़रें आपसे हटेंगी नहीं

Karvachauth hair styling tips: करवा चौथ…वो दिन जब हर शादीशुदा महिला अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है और खुद को एकदम खूबसूरत रूप में सजाती है. सोलह श्रृंगार के साथ, ये दिन सिर्फ एक व्रत नहीं बल्कि प्यार, नज़ाकत और अपनापन का प्रतीक बन जाता है, लेकिन सच्ची बात ये है कि अगर आउटफिट के साथ हेयरस्टाइल मैच न करे, तो पूरा लुक अधूरा लगता है.

Latest and Breaking News on NDTV

साड़ी के साथ कौन-सी हेयरस्टाइल लगेगी परफेक्ट? (karva chauth  hair style)

ज्यादातर महिलाएं इस दिन साड़ी पहनना पसंद करती हैं...लाल, मैरून या गोल्डन कलर की, लेकिन फिर आता है असली सवाल...बाल कैसे बनाएं? अगर आप भी इसी दुविधा में हैं, तो घबराएं नहीं. हम लाए हैं कुछ आसान और स्टाइलिश हेयरस्टाइल आइडियाज जो आपके ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा देंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

क्लासिक जूड़ा विद गजरा — हमेशा इन ट्रेंड (traditional hairstyle ideas)

करवा चौथ की रात में साड़ी के साथ एक टाइट जूड़ा और उसके ऊपर ताज़ा गजरा सच में रॉयल टच देता है. ये लुक न सिर्फ एलीगेंट दिखता है, बल्कि लंबे समय तक टिका रहता है, यानी पूजा से लेकर चांद निकलने तक आपके बाल परफेक्ट बने रहेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

सॉफ्ट कर्ल्स या वेवी लुक — मॉडर्न टच के साथ ट्रेडिशनल वाइब (gajra bun hairstyle)

अगर आप मॉडर्न लेकिन सिंपल लुक चाहती हैं, तो सॉफ्ट कर्ल्स ट्राई करें. हल्का वेवी स्टाइल बालों को वॉल्यूम देता है और फेस को फ्रेश लुक. साथ में छोटी सी मांगटीका और स्टोन पिन लगा लें, बस...आप किसी फेस्टिव मूवी की हीरोइन से कम नहीं लगेंगी.

Latest and Breaking News on NDTV

ब्रेडेड बन या ट्विस्टेड पोनी — आसान और एलिगेंट (karwa chauth 2025 hairstyle)

अगर जूड़ा बनाना मुश्किल लगता है, तो ब्रेडेड बन या ट्विस्टेड पोनीटेल ट्राई करें. ये हेयरस्टाइल साड़ी या लहंगे दोनों (festive look for wife) के साथ मैच करते हैं और गर्मी में भी कंफर्टेबल रहते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

छोटी बात, बड़ा असर (hairstyle tips in Hindi)

करवा चौथ सिर्फ सजने-संवरने का नहीं, बल्कि अपने रिश्ते में एक नई चमक लाने का मौका है. बस थोड़ा ध्यान हेयरस्टाइल (karwa chauth trending look) पर दें, क्योंकि जब बाल परफेक्ट होते हैं तो कॉन्फिडेंस अपने आप झलकता है.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com