Kargil vijay diwas 2024 : हर साल मनाया जाने वाला ''कारगिल विजय दिवस'' भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है. यह 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों की बहादुरी याद करने श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है. इसके अलावा, यह 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर देश की जीत का भी स्मरण करता है और ऑपरेशन 'विजय' की सफल परिणति का प्रतीक है. इस ऑपरेशन में, भारतीय सशस्त्र बलों ने जम्मू और कश्मीर के कारगिल जिले के उन क्षेत्रों को फिर से प्राप्त किया, जहां पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकवादियों ने घुसपैठ की थी. कारगिल विजय दिवस उन बहादुर सैनिकों के बलिदानों की याद दिलाता है और उनकी वीरता का उत्सव है.
आपको बता दें कि कारगिल विजय दिवस युद्ध की बहादुरी और वीरता की कहानियां भावी पीढ़ियों को प्रेरित करती हैं, उनमें राष्ट्र के प्रति कर्तव्य और समर्पण की भावना पैदा करती हैं. विजय दिवस यह सुनिश्चित करता है कि उन सैनिकों के बलिदान को भुलाया न जाए, जो देश की संप्रभुता की रक्षा करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. ऐसे में आइए इस दिन को और खास बनाने और अपने वीर जवानों को याद करने के लिए जोश और जुनून से भरे संदेश दोस्त और रिश्ते को भेजकर देश के प्रति अपनी भक्ति भावना को प्रकट करें.
कारगिल दिवस विशेज और कोट्स 2024
विजय दिवस विशेज 2024किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूं,
मेरी नन्ही-सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं
मुझे छाती से अपने तू लगा लेना ऐ भारत मां,
मैं अपनी मां की बांहों को तरसता छोड़ आया हूं.
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं 2024
किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूं,
मेरी नन्ही-सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं
मुझे छाती से अपने तू लगा लेना ऐ भारत मां,
मैं अपनी मां की बांहों को तरसता छोड़ आया हूं.
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं 2024
क्या लोग थे वो दीवाने
क्या लोग थे वह अभिमानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
जरा याद करो कुर्बानी...
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन
इस देश का जवान, जो हर भय से निर्भीक है
वो जवान देश के लिए तुमसे ज्यादा गंभीर है
जिसकी दहाड़ से दुश्मन भी थर-थरा रहा
वो जवान मेरा वीरता, पराक्रम और शौर्य का प्रतीक है
जला अस्थियां बारी-बारी
कारगिल दिवस की शुभकामनाएं!
चलो आज फिर वो नजारा याद करें
शहीदों के सीने की ज्वाला याद करें
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं, जय हिंद, जय भारत!
कारगिल की पहाड़ियों में हुई लड़ाई ने हमें समझाया कि वीरता का मतलब क्या होता है.
भय से लड़ जाने वाले सैनिक का मतलब क्या होता है...
आइए आज उन वीरों को याद करते हैं जिन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानी दे दी!
"कारगिल के वीर सैनिकों को हमारा वंदन और नमन
वीर जवानों के बलिदान ने देश को विजयी बनाया...
भारत की वीरगाथा लिखने वाले शहीद भाई
आप हमारा गर्व और हैं शान..."
कारगिल दिवस की अशेष शुभकामनाएं
''या तो मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा, या फिर उसमें लिपटा हुआ वापस आऊंगा, लेकिन मैं ज़रूर वापस आऊंगा'' –कैप्टन विक्रम बत्रा
''जब तक आप लगभग मर न जाए, तब तक आप कभी नहीं जीते. जो लोग लड़ना चुनते हैं, जिंदगी उनके लिए अलग होती है, यह कभी सुरक्षित रहने वाले लोग नहीं जान पाते''- कैप्टन आर. सुब्रमण्यम
''सैनिक इसलिए नहीं लड़ते कि उन्हें अपने सामने जो है, उससे नफरत है. वे इसलिए लड़ते हैं क्योंकि उनके पीछे जो लोग है, उन्हें उनसे मोहब्बत है'' - जी.के. चेस्टरटन
''जब आप घर जाएं, तो उन्हें हमारे बारे में बताएं
उन्हें बताएं कि हमने उनके कल के लिए अपने आज को त्याग दिया''- कारगिल वॉर मेमोरियल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं