Japanese Skincare Secrets: जापानी महिलाओं की स्किन पूरी दुनिया में चर्चा का विषय रही है. उनकी उम्र चाहे 40 हो या 50, चेहरा देखकर कोई अंदाजा ही नहीं लगा पाता. न झुर्रियां, न ढीलापन और न ही रूखापन उनकी स्किन हमेशा साफ, मुलायम और नेचुरली ग्लोइंग नजर आती है. ऐसा लगता है जैसे समय उन पर ठहर सा गया हो. अक्सर लोग सोचते हैं कि शायद इसके पीछे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स या एडवांस ट्रीटमेंट्स का हाथ होगा, लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है. जापानी महिलाएं स्किन केयर को मेकअप या फैशन नहीं, बल्कि डेली रूटीन और लाइफस्टाइल का हिस्सा मानती हैं. उनके छोटे-छोटे लेकिन लगातार अपनाए गए उपाय ही उनकी जवान और हेल्दी स्किन का सबसे बड़ा राज हैं.
जापानी महिलाओं के 6 सुपर स्किनकेयर टिप्स | 6 Super Skincare Tips from Japanese Women
1. स्किन को ज्यादा रगड़ना नहीं
जापानी महिलाएं चेहरे को बहुत हल्के हाथों से साफ करती हैं. उनका मानना है कि ज्यादा रगड़ने से स्किन की नेचुरल नमी खत्म हो जाती है और झुर्रियां जल्दी आने लगती हैं. वे माइल्ड क्लेंजर और गुनगुने पानी का इस्तेमाल करती हैं.

2. चावल का पानी है ब्यूटी सीक्रेट
चावल का पानी जापान में सदियों से स्किन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को टाइट करते हैं और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करते हैं. कई जापानी महिलाएं चेहरे पर राइस वॉटर से हल्का स्प्लैश करती हैं.
3. सनस्क्रीन को कभी नजरअंदाज नहीं करतीं
धूप से बचाव जापानी स्किनकेयर का सबसे अहम हिस्सा है. घर से बाहर निकलना हो या नहीं, वे सनस्क्रीन जरूर लगाती हैं. इससे स्किन एजिंग, डार्क स्पॉट्स और झुर्रियों से बचाव होता है.
4. ग्रीन टी का नियमित सेवन
ग्रीन टी सिर्फ पीने के लिए नहीं, बल्कि स्किन के लिए भी वरदान है. जापानी महिलाएं दिन में कई बार ग्रीन टी पीती हैं. इसमें मौजूद पॉलीफेनॉल्स स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और एजिंग की रफ्तार धीमी करते हैं.
5. स्किन को मॉइस्चर देना कभी नहीं भूलतीं
जापानी महिलाएं लेयरिंग टेक्नीक अपनाती हैं. हल्का टोनर, फिर सीरम और फिर मॉइस्चराइजर. इससे स्किन लंबे समय तक हाइड्रेटेड रहती है और ड्राइनेस की वजह से होने वाली झुर्रियां नहीं पड़तीं.

6. नींद और तनाव को देती हैं इंपोर्टेंस
अच्छी नींद और कम तनाव को वे ब्यूटी का आधार मानती हैं. पर्याप्त नींद से स्किन खुद को रिपेयर करती है और नेचुरल ग्लो बना रहता है.
जापानी महिलाओं की खूबसूरत और जवान स्किन किसी चमत्कार का नतीजा नहीं, बल्कि अनुशासन, सही आदतों और नेचुरल केयर का परिणाम है. अगर आप भी इन आसान लेकिन असरदार टिप्स को रोजाना की जिंदगी में अपनाएं, तो उम्र चाहे जो भी हो चेहरे से उसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं