जम्मू और कश्मीर पर्यटक विकास निगम (JKTDC) ने कश्मीर घाटी में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए, बुधवार को एक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया था. एक प्रतिभागी ने कहा, " जम्मू और कश्मीर पर्यटक विकास निगम (JKTDC) ने एक बेहतरीन मंच प्रदान किया है, मैं घर पर मोमबत्तियां बनाती हूं, कश्मीरी लड़कियों में कई प्रतिभाएं होती हैं, लेकिन एक उचित मंच न होने के कारण वे पीछे रह जाती हैं. यह कश्मीर कला को भी बढ़ावा देने की एक बड़ी पहल है."
Jammu and Kashmir Tourism Development Corporation organised a special all-women art exhibition in Srinagar yesterday. "It is a great initiative. Kashmiri girls are very talented but due to lack of proper platforms, they are left behind," said a participant. pic.twitter.com/3ojBt0Ei3L
— ANI (@ANI) December 9, 2020
स्थानीय आगंतुक शोएब तारिक ने कहा, कोई भी क्षेत्र तब विकसित होगा जब पुरुषों और महिलाओं दोनों को समान अवसर मिले, यह सोच कि घर में महिलाएं "सुरक्षित" हैं, यह कला प्रदर्शनी एक सकारात्मक बदलाव है. " एक विचित्र चित्रकार फ़कीरा मीर ने कहा, युवा महिला कलाकारों को अपनी उत्कृष्ट कृतियों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच मिला.
मानव और प्रकृति के सहज संबधों को कलाकृतियों के माध्यम से उकेरने का सार्थक प्रयास
जम्मू और कश्मीर पर्यटक विकास निगम (JKTDC) के महाप्रबंधक, तबस्सुम कामली ने कहा, कि उन्हें युवाओं से शानदार प्रतिक्रिया मिली है. इस कला प्रदर्शनी में लगभग 25 युवा महिला कलाकारों ने भाग लिया और अपनी कलाकृति प्रदर्शित की, जिसमें पापियर-माचे, स्केच वर्क, एक्लेक्टिक पेंटिंग, सुलेख आदि शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं