विज्ञापन
This Article is From May 25, 2016

आपको पसंद है कौन-सी एक्‍सेसरीज, इयररिंग्‍स या रिंग्‍स

आपको पसंद है कौन-सी एक्‍सेसरीज, इयररिंग्‍स या रिंग्‍स
नई दिल्ली: ज्‍यादातर भारतीय महिलाओं को लंबे इयररिग्स और स्टड्स पसंद आते हैं। एक सर्वे में यह खुलासा हुआ है। पारंपरिक परिधानों की वेबसाइट 'क्राफ्ट्सविला डॉट कॉम' द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि एक्सेसरीज के मामले में भारतीय महिलाओं (39 प्रतिशत) को इयररिंग्स सबसे ज्यादा पसंद आते हैं।

साथ ही इनमें से लगभग 70 प्रतिशत महिलाओं ने झुमकों, बालियां, शैंडलियर्स और डैंगलिंग क्लिप-ऑन्स के प्रति पसंद जाहिर की। केवल 30 प्रतिशत महिलाओं ने ही स्टड्स और इयर पिन्स को पसंदीदा बताया।

महिलाओं की पसंद के मामले में इसके बाद नेकपीस, बिंदी और चूड़ियों को स्थान मिला, जिन्हें 35.4 प्रतिशत महिलाओं ने अपनी पसंद बताया। शेष महिलाओं ने (25.6 प्रतिशत) ने पेंडेंट्स, अगूंठियों या अन्य एक्सेसरीज को अपनी पसंद बताया।
'क्राफ्ट्सविला डॉट कॉम' की सह-संस्थापक मोनिका गुप्ता के मुताबिक, "हमारे सर्वे में महिलाओं को अपनी पंसदीदा फैशन एक्सेसरी के बारे में बताने के लिए कई विकल्प दिए गए थे।

भारत में कान-छेदन एक पारंपरिक पारिवारिक रिवाज है।"
उन्होंने कहा, "पहले यह एक तकलीफदेह प्रक्रिया थी, लेकिन अब यह बेहद आसान हो चुका है। आमतौर पर दादा-दादी या नाना-नानी इस रिवाज को पूरा कराते हैं और इसमें बच्चे के लिए सोने का छोटा सा इयररिंग खरीदा जाता है। इसलिए इयररिंग बच्चे के पास छोटी उम्र से ही होता है।"

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com